सितम्बर 2021 में भारत सरकार ने एक मिशन “आयुष्मान भारत योजना डिजिटल हेल्थ मिशन” की शुरुआत की थी। इस मिशन का उद्देश्य ABHA CARD बनाकर, उसमें आपकी मेडिकल हिस्ट्री को स्टोर करना था। आज के इस आर्टिकल में हम इसी ABHA CARD के विषय में बात करने वाले हैं। ये आभा कार्ड क्या होता है? इस आभा कार्ड का आज के समय में उपयोग कहाँ पर और किसलिए किया जा सकता है? और ABHA कार्ड कैसे बनवाएं? तो चलिए शुरू करते हैं –
आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
Contents
ABHA CARD क्या है?
इस योजना को शुरु करने का सरकार का मुख्य मकसद देश के अंदर जो भी भारतीय अपना इलाज करवा रहे हैं या कोई मेडिकल सर्विस ले रहे हैं, उन सभी के डेटा को ऑनलाइन डिजिटल ई-स्टोर करना है, जिससे कि उसे आसानी से कभी भी कहीं भी देखा जा सके। इसी के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने ABHA Card लॉन्च किया। जिसका पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड है। इस कार्ड में 14 अंकों का यूनिक आइडी नंबर दिया जाता है, जिसकी मदद से उस कार्ड के अंदर मौजूद सभी जानकारीयों को किसी भी हॉस्पिटल या क्लीनिक पर चेक किया जा सकता है।
ABHA Card एक नॉर्मल कार्ड की तरह है, जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होता है। इस कार्ड में कार्डधारक की कुछ मुख्य जानकारियां होती है, जैसे उसका नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, उसका फोटो और उस पर एक QR कोड होता है, जिसको स्कैन करके उस कार्ड की सारी मेडिकल हिस्ट्री को देखा जा सकता है, जैसे आज हमारे आधार कार्ड में होता है।
ABHA Card का क्या इस्तेमाल है?
जब भी आप इलाज कराने किसी क्लीनिक या हॉस्पिटल में जाते हैं तो आपको अपने साथ में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट रखने होते है। जैसे की अगर कोई चेकअप करवाया है तो उसका डॉक्यूमेंट, पिछली बार कौन सी दवाइयां ली थी इसकी जानकारी, और हॉस्पिटल और डॉक्टर का पर्चा होगा। तो कुछ इस तरीके से आपकी स्वास्थ्य संबंधी जो जानकारियां होती है, उनसे सम्बंधित सभी कागजों को अपने साथ में रखना जरूरी होता है और अगर किसी कारण वो कागज खो जाते हैं तो फिर आपको परेशानियां झेलनी पड़ती है।
लेकिन अगर इस आभा कार्ड को बनवा लेते है तो, इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जो कागज आज आपको अपने इलाज के दौरान हर वक्त साथ में रखने होते हैं, उन डाक्यूमेंट्स की जानकारी इस कार्ड में होगी, जिसे कि ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इस ABHA कार्ड से डॉक्टर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली ऑनलाइन देख सकेगा।
ABHA Card कैसे बनवाएं ?
ABHA Health Card बनाना बहुत ही आसान है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप अपने आप लैपटॉप या मोबाइल फोन से ABHA Card बनवा सकते हैं और तुरंत 5 मिनट में ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। ABHA ID CARD बनवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ऑफिशल वेबसाइट (ABHA Portal) पर जाएं और सबसे ऊपर दिए गए Creat ABHA Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।


- यहां पर आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से ABHA कार्ड बनवा सकते हैं। Using Aadhaar का ऑप्शन चुनकर Next के बटन पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आधार कार्ड नंबर डालें और I Agree पर क्लिक करें और नीचे पूछे गए सवाल का उत्तर डालें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. यहां पर वह ओटीपी डाले और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- बस अब आपका आभा कार्ड बनकर तैयार है अब Download ABHA Number Card पर क्लिक करके अपना ABHA Card Download कर लें और कहीं भी साइबर कैफे जाकर अपना ABHA Card प्रिंट करवा ले।
ABHA Card Benefits
- आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं और कभी भी कहीं भी इस रिकॉर्ड को देख सकते हैं, जिससे कि आपको अपने रिकॉर्ड के कागज रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आप बीमा योजना तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में मिलने वाले लाभों के साथ ABHA नंबर को लिंक कर सकते हैं। जिससे कि आपको बीमा योजनाओं में अधिक लाभ मिल सकता है।
- देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजीकरण करने के लिए आपका कार्ड बहुत मदद करता है।
- चूकि ABHA Card में आपकी मेडिकल हिस्ट्री ऑनलाइन स्टोर होती है, इसीलिए अपने स्वास्थ्य डाटा को आप कहीं भी लॉगइन कर सकते हैं और किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं।
मुद्रा लोन योजना |
प्रधानमंत्री आवास योजना |