Advertisement

Agneepath Scheme | Agneepath Yojana | अग्निपथ योजना क्या है और किनके लिए है ?

आज आज हम इस लेख में सरकार द्वारा चलाई गयी Agneepath Scheme (अग्निपथ योजना) के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इस योजना के तहत जल सेना, थल सेना, और वायु सेना, तीनो सेनाओ में जवानो की भर्ती की जाएगी। इन  जवानो को अग्निवीर कहा जायेगा। हम इस लेख चर्चा करेंगे कि Agneepath Yojana kya Hai, अग्निपथ योजना शुरू करने के पीछे क्या मंशा है और वास्तव में क्या प्रावधान हैं और यह भारत सरकार के लिए मौजूदा सशस्त्र बलों को कैसे प्रभावित करेगा।

किसान विकास पत्र योजना Best 10 Part Time Jobs

What is Agneepath Yojana?

किसी भी देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में देश के युवा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, और इस दिशा में भारत सरकार द्वारा 2022 में चलाई गयी अग्निपथ योजना उन्हें एक कदम और आगे ले जाएगी। जो लोग सशस्त्र बलों शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर साल लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की भर्ती की जाएगी । हालांकि इस योजना के अनुसार 75% जवानो को चार साल बाद सेवा छोड़नी होगी और केवल 25% लोगो को ही इस सेवा में 15 वर्षों तक बने रहने की अनुमति दी जाएगी।

  • यह योजना अधिकारी रैंक की भर्ती पर लागु नहीं होती है। अधिकारी रैंक जैसे प्रमुख, कप्तान आदि।
  • यह योजना केवल सशस्त्र बलों में गैर-कमीशन कर्मियों की भर्ती में लागु होगी।
  • – आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए और भर्ती के सभी नियम वही होंगे जो सशस्त्र बलों के लिए होते है। कोरोना महामारी के कारन पहले साल के लिए आयु में 2 साल की छूट दी गया है और आयु सीमा को 17.5 वर्ष से 23 वर्ष किया गया है।
  • इस योजना के तहत अधिकतम कार्यकाल 25 वर्ष की उम्र तक होगा क्योंकि भर्ती की अधिकतम आयु 21 वर्ष है और  उन्हें 4 साल तक सेवा देनी होगी।
  • यदि कोई 17.5 साल की उम्र में भर्ती होता है तो 21.5 साल की उम्र में सेना में 4 साल तक काम करने के बाद नौकरी छोड़ छोड़नी होगी।

Agneepath Yojana Qualification :

  • सोल्जर जनरल ड्यूटी – SSLC / मैट्रिक कुल 45% अंकों के साथ।
  • सोल्जर टेक्निकल – 10+2/इंटरमीडिएट
  • सोल्जर क्लर्क / स्टोरकीपर टेक्निकल – 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए।
  • सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट –  10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए।
  • सोल्जर ट्रेड्समेन – 8वी पास 

Salary of Agniveer (Agneepath Scheme) :

  • इस योजना में भर्ती होने वाले जवानो को पहले वर्ष में मूल वेतन 30,000 प्रति माह वेतन मिलेगा। दूसरे वर्ष में, मूल वेतन 33,000 होगा, तीसरे साल में 36,500 और चौथे साल में 40,000 होगा।
  • इस मूल वेतन में से आपको 30% अग्नि वीर कॉर्पस फंड अकाउंट में जमा किया जायेगा, बाकि की 70% सैलरी आपको दी जाएगी। आपके इस  अकाउंट में भारत सरकार भी आपके बराबर राशि जमा करेगी
  • मान लो अगर आपकी सैलरी 30000 है तो उसका 30% यानि 9000 हर महीने, आपके अग्नि वीर कॉर्पस फंड अकाउंट में जमा होंगे और 9000 रूपये ही सरकार द्वारा जमा किये जायेंगे, तो इस हिसाब से 18000 रुपये हर महीने आपके अग्नि वीर कॉर्पस फंड अकाउंट में जमा होंगे। 4 साल के अंत में लगभग ये अग्नि वीर कॉर्पस फंड अकाउंट की कुल राशि लगभग 10.04 लाख रुपये हो जाएगी, इस पर ब्याज भी मिलेगा और ब्याज जोड़कर कुल राशि 11.71 लाख रुपये हो जाएगी।
साल  मूल वेतन (रुपये में) हाथ में आएगी- (70%) अग्नि वीर कॉर्पस फंड योगदान (30%) सरकार कॉर्पस फंड योगदान
पहला साल 30000 21000 9000 9000
दूसरा साल 33000 23100 9900 9900
तीसरा साल 36500 25500 10950 10950
चौथा साल 40000 28000 12000 12000
टोटल फंड  5.02 लाख  5.02 लाख 

 

अग्निपथ स्कीम में कितने जवान स्थायी होंगे?

इस योजना द्वारा एक बार चयन हो जाने के बाद, छह महीने की प्रशिक्षण दिया जायेगा शेष 3.5 साल सेना में सेवा देनी होगी। 4 साल के पूरा होने के बाद स्थायी आयोग के रूप में केवल 25% बैच को चार साल बाद जारी रखने की अनुमति दी जाएगी और बाकी के 75% जवानो को सेवा छोड़नी पड़ेगी। इसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार शामिल हैं और भारत सरकार अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए पुरुष और महिला के बीच कोई भेद नहीं कर रही है।

अग्निपथ स्कीम का मुख्य उद्देश्य

  • Agneepath Scheme से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे देश की बेरोजगारी को कम किये जा सके।
  • Agneepath Scheme के आने के बाद अगले 6 से 7 वर्षों में हमारे सशस्त्र बलों की औसत आयु 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष हो जाएगी, जिससे हमारी सेना के जवान और अधिक युवा होंगे।
  • Agneepath Scheme के अंतर्गत जुड़े युवाओं को सशक्त और मज़बूत बनाना।
  • 4 साल सेना में गुजरने के बाद युवा आने वाले भविष्य में जरुरत पड़ने पर तैयार रहेंगे।

  • यह योजना देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी।
  • Agneepath Scheme के तहत जवानो को जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा की अच्छी खासी राशि भी मिलेगी।
  • Agneepath Scheme के अनर्गत भर्ती होने वाले जवानो को 48 लाख रुपये जीवन बीमा कवर 4 साल के लिए और मृत्यु के मामले में परिवार के सदस्यों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  • 4 साल के कार्यकाल की समाप्ति के बाद, कोई पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं दी जाएगी।
  • योग्यता के आधार पर कुछ कौशल विकास कार्यक्रम, कौशल प्रमाणपत्र और ब्रिज कोर्स दिए जाएंगे।
  • सरकार ने ये भी कहा है कि वे चार साल बाद सेवा छोड़ने वाले इन सैनिकों के पुनर्वास में भी मदद करेंगी।

 

“इस लेख में, हमने Agneepath Scheme के बारे में जानकारी दी है। आपको यह जानकारी कैसी लगी, आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, आप किसी भी रक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

- Advertisment -

Related

- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -