दोस्तों, स्टूडेंट्स और Part Time Jobs का कनेक्शन काफी समय चला आ रहा है। कुछ लोग अपनी वर्तमान नौकरी से घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाने के कारन भी Part Time Jobs की तलाश कर रहे होते है। लेकिन कोरोना वायरस की महामारी ने इस ऑनलाइन वर्क पैटर्न में इतनी बड़ी तेजी ला दी है कि आज हर कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन पार्ट टाइम काम की तलाश में है। ताकि सुरक्षित रहते हुए, अपने कम्फर्ट जोन में रहकर आप कमाई कर सकें। और फिर चाहे कोई भी समय हो, कमाई की जरूरत तो हर महीने पड़ती है।
तो आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही लोगो के लिए जो कि पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है, उनके लिए Best Part Time Jobs, Online Part Time Jobs, Offline Part Time Jobs, Part Time Jobs for Students Online , work from home Jobs , work from home jobs for freshers, work from home jobs for female आदि के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़े : किसान विकास पत्र योजना (पैसा डबल करने की पोस्ट ऑफिस की स्कीम )
Contents
पार्ट टाइम जॉब : Part Time Jobs Ideas In Hindi
पार्ट टाइम जॉब्स करके आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है। पार्ट टाइम जॉब्स आप दो तरह से कर सकते है –
- ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स
- ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब्स
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स (Online Part Time Jobs)
आज के समय में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स का चलन बहुत जोरो पर है। अगर आपको इंटरनेट की जानकारी है, तो आप इंटरनेट के माद्यम से बहुत अच्छा पैसा (online Earning) कमा सकते है। अगर आपके पास योग्यता है लेकिन आपको जानकारी नहीं है की पार्ट टाइम जॉब्स कैसे करे तो आप नीचे दी गयी वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते है-
Affiliate Marketing इंटरनेट जॉब :
इंटरनेट पर Affiliate Marketing करना बहुत फायदेमंद काम है। इस प्रकार की मार्केटिंग में आपको व्यापारी और ग्राहक के बीच मध्यस्थ बनना होता है। आपको किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन (जैसे : Amazon, FlipKart, ebay आदि) करना होता है। कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आपको उस कंपनी से एक खास एफिलिएट लिंक मिलेगा। इस एफिलिएट लिंक के माध्यम से आप उस कंपनी के उत्पाद का प्रचार करेंगे और जब कोई आपके द्वारा दिए गए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस पर आपको कुछ कमीशन मिलेगा। ये कमीशन ही आपकी इनकम होगा।
एफिलिएट प्रोग्राम का प्रमोशन करने के कई तरीके हैं, जैसे वेबसाइट बनाकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook, Instagram और Pinterest के माध्यम से। आप Google Ads, Facebook या YouTube पेड मार्केटिंग के माध्यम से भी प्रचार कर सकते हैं। एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आप नीचे दिए गया लिंक पर क्लिक कर सकते है-
- Ebay Affiliate Marketing
- Amazon Affiliate Marketing
- FlipKart Affiliate Marketing
- Fiverr Affiliate Marketing
डाटा एंट्री जॉब्स (Data Enatry Jobs work from Home) :
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब भी काफी चलन में है। आजकल बहुत सी कम्पनिया घर पर ही आपको डाटा एंट्री करने का काम दे देती है। अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की अच्छी जानकारी है और आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी है तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इस पार्ट टाइम डाटा एंट्री जॉब के माध्यम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
हालाँकि, आपको ऐसी चोटी की कंपनियों से सावधान रहना होगा जो धोखाधड़ी कर रही हैं और सिर्फ आपका समय बर्बाद कर रही हैं और आपके व्यक्तिगत डेटा को चुराने की फिराक में हैं। इसलिए यहां आपको थोड़ी सावधानी भी बरतने की जरूरत है।
डाटा एंट्री जॉब्स कैसे ढूंढे : आजकल गूगल के माध्यम से किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करा बहुत आसान हैं। डाटा एंट्री की जॉब ढूंढ़ने के लिए गूगल पर जाकर Data Entry Jobs Near me टाइप करे और अपनी लोकेशन चुने । जिन भी संस्थानो द्वारा डाटा एंट्री के लिए वेकेंसी की जरुरत होगी उन पर संपर्क करके पूछताछ कर सकते हैं। आप Indeed.com पर जाकर और लोकेशन सेलेक्ट करके भी Data Entry Jobs सर्च कर सकते है। अब सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं डाटा एंट्री के लिए जॉब निकालती है।
ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स :
ऑनलाइन टीचिंग सबसे अच्छे ऑनलाइन जॉब्स में से एक है, जो सुरक्षित है और आप इसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको इसमें कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ता है क्योंकि आप जिस कक्षा में पढ़ रहे हैं, उससे जूनियर कक्षाओं को पढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपको अच्छी कमाई होगी और साथ ही आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी। इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा।
ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स कैसे ढूंढे : इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते है की online teaching Jobs for student near me। आप ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स के लिए Naukri.com और Monster.com पर भी अप्लाई कर सकते है।
ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की जॉब्स :
अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप ट्रांसक्रिप्शनिस्ट (transcriptionist) के तौर पर काम कर सकते हैं। ट्रांसक्रिप्शनिस्ट पेशेवर टाइपिस्ट होते हैं, जो रिकॉर्ड की गई ऑडियो फाइलों या लाइव ऑडियो फाइलों को सुनते हैं और उन्हें टेक्स्ट (Text) फॉर्मेट में बदलते हैं। यह सर्विस मेडिकल, म्यूजिक, सिनेमा, लीगल और जनरल ट्रांसक्रिप्शन इंडस्ट्री में दी जाती है। उद्धरण के लिए जब हम कोई गाना सुनते है और उसके नीचे जो गाने के बोल लिखे हुआ आते है, ये काम ट्रांसक्रिप्शनिस्ट के द्वारा ही किया जाता है।
फ्रीलांस वेब डेवलपर जॉब्स (web devlopper) :
वेब डेवलपमेंट में छात्रों के लिए कई अच्छे और ऑनलाइन जॉब विकल्प उपलब्ध हैं। एक वेब डेवलपर के रूप में काम करने के लिए, आपको वर्डप्रेस (wordpress) साइट का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए और यह आपको यह आना चाहिए कि उन्हें कैसे मैनेज करना है। इसमें वेबसाइट डिजाइन करना, तकनीकी ज्ञान होना और वेबसाइट का अच्छे से प्रदर्शन करना शामिल हैं। वर्तमान में वेब डेवलपर्स की इतनी डिमांड है कि आप चाहें तो इसे अपना प्रोफेशन बना सकते हैं।
वेबसाइट डेवलप करने के लिए आपको 1 डोमेन नाम खरीदना होता है और वेब होस्टिंग स्पेस खरीदना होता है। उसके बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल करके वेबसाइट डिज़ाइन करनी होती है। वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए आप कोई भी पेड या फ्री थीम का प्रयोग कर सकते है। डोमेन नाम और वेब स्पेस आप Hostinger.com से भी खरीद सकते है।
ऑनलाइन सर्वे भरने की जॉब्स :
अगर आप ऑनलाइन सर्वे जॉब के लिए रोजाना 1 से 2 घंटे बिता सकते हैं तो प्रामाणिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन पेड सर्वे एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कई ऐसी साइटें हैं, जो कंपनियों के साथ गठजोड़ करके उनके उत्पाद या सेवाओं की प्रतिक्रिया या समीक्षा प्राप्त करने के लिए इस तरह सर्वे करते है और वो आपको कमाई कराते है। यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसी साइटों को साझा करने जा रहे है, जो वास्तव में पेड ऑनलाइन सर्वे कराती है, जिन्हे पूरा करके आप अच्छी कमाई कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग करना :
अपना खुद का ब्लॉग वेबसाइट बनाकर आप रचनात्मक दुनिया में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अगर आप लगातार नियमित रूप से गुणवत्ता सामग्री अपनी वेबसाइट पर प्रदान करते हैं तो आपका ब्लॉग आपके लिए कमाई का एक बहुत अच्छा स्रोत बना सकता है। अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो –
- सबसे पहले ब्लॉग के लिए टॉपिक चुने (Best niche) जिस पर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है। कोसिस करे की टॉपिक ऐसा हो जिसमे आपकी रूचि हो और आप लम्बे समय तक उस टॉपिक पर ब्लॉग लिख सके।
- उसके बाद अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक से रिलेटेड Domain Name खरीद ले।
- अपना ब्लॉग आप Blogger या wordpress पर बना सकते हैं। अगर आप ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाकर सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं और अगर आप वर्डप्रेस (wordpress) पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो तब आपको वेब होस्टिंग (online स्पेस) खरीदना होगा।
ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब्स (Ofline Part Time Jobs)
ऑफलाइन जॉब्स में आपको काम करने माहौल मिलता है, जहां आप अधिक कुशलता से काम कर सकते हैं। आप अपने ग्राहकों, सहकर्मियों या वरिष्ठों के संपर्क में रह सकते हैं जिससे फायदा यह है कि आप ऑफलाइन जॉब में पढ़ाई के साथ वर्क-लाइफ का अनुभव ले सकते हैं। ऐसे में आप पढ़ाई के अलावा भी बहुत कुछ प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल चीजें सीख सकते हैं। अब देखते हैं कि कौन से 3 सबसे अच्छे जॉब हैं जो विशेष रूप से छात्रों के लिए फलदायी और रोमांचक हैं।
ट्यूशन (Tution) :
यह पार्ट टाइम नौकरी अत्यधिक मांग वाली हो गई है। हाल ही में, माता-पिता और छात्रों ने ऑनलाइन सीखने की चुनौतियों को देखा है। इसलिए होम ट्यूटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। आजकल बच्चे पारंपरिक और पुराने स्कूली शिक्षण में रुचि नहीं ले रहे हैं। वे व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने के लिए नए तरीके से सीखना चाहते हैं। इसलिए अगर आपको लगता है कि आप किसी को ऑनलाइन लेक्चर से पढ़ा सकते हैं एक ट्यूटर बन सकते हैं। आप अपनी पसंदीदा कक्षा और विषयों के अनुसार स्कूल स्तर के पाठ्यक्रम को पढ़ा सकते हैं।
टूशन के लिए स्टूडेंट कैसे ढूंढे : आज के समय में बहुत कम लोग ऑफलाइन ट्यूशन दे रहे हैं। इसलिए आप अच्छे वेतन की उम्मीद कर सकते हैं। यदि आप शुरुआत में 2-3 छात्रों को अच्छी तरह से पढ़ते देते हैं, तो उसके बाद, नेटवर्क और माउथ पब्लिसिटी आपको और अधिक छात्र दिलाएगी। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, सहपाठियों आदि के माध्यम से आसानी से छात्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपना व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां, आप अपनी ट्यूशन सेवा का अच्छी तरह से वर्णन कर सकते हैं।
रिसेप्शनिस्ट और अन्य फ्रंट डेस्क जॉब :
आपने अपने शहर में कई बड़े और छोटे कार्यालय देखे होंगे जहां ग्राहक आते-जाते हैं, उनकी उपस्थिति दर्ज करने और उन्हें ठीक से निर्देशित करने के लिए रिसेप्शनिस्ट की आवश्यकता हर कंपनी और ऑफिस में होती है। यही कारण है कि एक रिसेप्शनिस्ट की नौकरी एक अच्छा वेतन देने वाली नौकरी है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी उच्च स्तरीय योग्यता की आवश्यकता नहीं है। यह काम लोग ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद या 10वीं या 12वीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं।
रिसेप्शनिस्ट का काम ग्राहकों को रिसीव करना, उनके उद्देश्य को समझना और आगे की प्रक्रिया को आसान बनाना है। इसमें अप्वाइंटमेंट शेड्यूलिंग, कस्टमर एंट्री, बिलिंग या उन्हें दूसरे कर्मचारियों से जोड़ना जैसे काम हैं। अब, रिसेप्शनिस्ट की नौकरी या अन्य फ्रंट डेस्क नौकरियों का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि उनमें ज्यादातर शिफ्ट में होती हैं। तो, आप सुबह या शाम की शिफ्ट का विकल्प चुन सकते हैं।
फूड जॉइंट्स पर Part Time Jobs :
पिछले कुछ सालों में भारत में स्टूडेंट्स के लिए रेस्टोरेंट्स में काम करना काफी पॉपुलर हो गया है। अगर आप अपने पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो इस काम को करने में संकोच न करें। आप देखेंगे कि यूएस और यूके जैसे विकसित देशों में छात्र हाई स्कूल के बाद ऐसी नौकरी ज्वाइन कर लेते है। भारत में मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज, केएफसी, पिज्जा हट, सबवे जैसे फूड जॉइंट्स के कई आउटलेट खुल गए हैं।
इस पार्ट टाइम जॉब में आपको शिफ्ट चुनने की आजादी मिलती है। इसलिए अगर आप अपना कॉलेज, कोचिंग आदि सुबह करते हैं तो आप शाम की शिफ्ट में काम कर सकते हैं। 3-4 घंटे की शिफ्ट भी आपके लिए अच्छी कमाई कर सकती है। इनमें से कुछ रेस्तरां में आपको मुफ्त भोजन, कर्मचारी छूट और कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
दोस्तों! इस लेख के में हमने से Part Time Jobs online और Part Time Jobs offline के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ साथ कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक भी दिए है, जो की आपके बहुत काम के हो सकते है| दोस्तों कृपया करके यह आर्टिकल आपको (Article) कैसा लगा? आप कमेंट करके बता सकते हैं | धन्यवाद् |