पैसे डबल करने वाले बहुत से स्कीम्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा, ज्यादातर ऐसी स्कीम्स फ्रॉड होती हैं। लेकिन अगर मैं आपको ये बताऊं कि केंद्र सरकार की ही एक ऐसी स्कीम है, जिसमें 10 साल 4 महीने में यानि 124 महीने के निवेश से आपके पैसे दोगुना हो जाते हैं, तब आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी। केंद्र सरकार कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है, इन्हीं योजनाओं में से एक है – Kisan Vikas Patra Yojana। ये योजना भारतीय डाकघर (इंडियन पोस्ट ऑफिस) के तहत चलाई जाती है। तो आइये इस आर्टिकल में हम इस किसान विकास पत्र योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana | Best 10 Part Time Jobs |
Contents
Kisan Vikas Patra Yojana Kya hai ?
हम आपको निवेश के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। केंद्र सरकार भी कई तरह की बचत (saving) स्कीम चलाती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है, किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana)।
यह योजना भारतीय डाकघर के तहत चलायी जाती है। योजना के नाम से ऐसा लग सकता है कि यह खासतौर पर किसानों के लिए चलाई जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस योजना का लाभ देश का कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है। सरकार ने किसान विकास पत्र योजना शुरू की है, जो उन किसानों के लिए एक बचत योजना है जो निवेश में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
किसान विकास पत्र योजना में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
अकाउंट खोलने के लिए आवेदन पोस्ट ऑफिस या बैंक के जरिए किया जा सकता है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपके पास कुछ दस्तावेज (Documents) होने चाहिए। जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, केवीपी आवेदन पत्र, आयु प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो।
Kisan Vikas Patra Yojana Apply offline करने की प्रक्रिया
ऑफलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा और वहां से आप किसान विकास पत्र का आवेदन पत्र लेंगे। इस आवेदन पत्र को ठीक से भरकर, मांगे गए दस्तावेज (Documents) (आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, केवीपी आवेदन पत्र, आयु प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो), इस आवदेन पत्र के साथ लगाकर इसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सबमिट करे। बस अब आपका अकाउंट खुल जाता है।
Kisan Vikas Patra Yojana Apply online करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको जाना होगा IndiaPost.gov.in वेबसाइट पर।
- इस लिंक को ओपन करने पर आपके एक पेज खुलेगा जिसमे बाईं ओर, एक मेनू (MENU) का ऑप्शन है।
- विकल्प में Banking & Remittance पर क्लिक करें।
- इसके बाद पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम को सेलेक्ट करें।
- यह आपको एक अलग वेबपेज (webpage) पर ले जाएगा। यहां अपनी स्कीम चुनें, जो कि केवीपी (KVP) है।
- इसे चुनने के बाद कुछ नियम (Rules) नजर आएंगे, और इसके नीचे आपको Forms Available का ऑप्शन मिलता है। यहाँ पर Application Form for Purchage of Certificate क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
- अब इस फॉर्म को भरकर और इसके साथ डाक्यूमेंट्स लगाकर करके सब्मिट कर दे। बस अब आपका अकाउंट खुल जाता है।
Kisan Vikas Patra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- केवीपी आवेदन पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Kisan Vikas Patra Yojana को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
अगर खभी आकउंट ट्रांसफर करने की नौबत आयी तो आपको इसी वेबसाइट (IndiaPost.gov.in) पर अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म भी मिल जायेगा या किसी नजदीकी डाकघर या बैंक में जाकर भी अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते है। खाता ट्रांसफर करवाने के लिए भी फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज ( आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, केवीपी ट्रांसफर फॉर्म , आयु प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो) लगाकर बैंक या डाकघर में सब्मिट कर सकते है।
ये खाता निम्नलिखित कंडीशन में ही ट्रांफर किया जा सकता है –
- खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर।
- संयुक्त खाता धारक की मृत्यु होने की अवस्था में।
- यदि कोई निर्देशित अधिकारी (gazetted officer) पत्र लिखकर देता है।
- कोर्ट के आदेश पर।
Kisan Vikas Patra Yojana खातों (Account) का प्रकार
किसान विकास पत्र योजना के तहत तीन तरह के खाते खोले जाते हैं जिसे 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वयस्क अपने नाम से खाता खोल सकता है। ये तीन प्रकार के खाते इस प्रकार है –
- पहला सिंगल होल्डर टाइप का खाता है – यह खाता उन लोगों के लिए है, जो वयस्क (Adult) हैं और अपने नाम से खाता खोलना चाहते हैं। या फिर वो माता-पिता जो अपने नाबालिक या विशेष आवश्यकता (Physically challenged) बच्चे की ओर से खाता खुलवाना चाहते हैं।
- दूसरा जॉइंट A टाइप खाता है – यह एक प्रकार का संयुक्त (जॉइंट अकाउंट)खाता है, जिसमें तीन लोग अपना जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं और अपनी जमा पैसे को निकाल सकते हैं।
- जॉइंट B टाइप खाता – इस खाते में, आप एक जॉइंट अकाउंट खुलवा तो सकते हैं, लेकिन पैसे निकालने की पावर किसी एक खाताधारक के पास होगी।
किसान विकास पत्र योजना में कौन-कौन अकाउंट खुलवा सकते है ?
- कोई भी एडल्ट अकाउंट खुलवा सकता है।
- 10 साल से ज्यादा का नाबालिक भी अपने नाम से अकाउंट खुलवा सकता है।
- किसी नाबालिग या विशेष आवश्यकता (Physically challenged) वाले बच्चे के बिहाफ पर उनके माता पिता भी अकाउंट खुलवा सकते है।
- जयादा से ज्यादा 3 एडल्ट्स के जॉइंट अकाउंट एक साथ खोले जा सकते है।
Kisan Vikas Patra Yojana Interest Rate (ब्याज एवं रिटर्न)
इस योजना में निवेशक को 10 साल 4 महीने यानी कुल 124 महीने के लिए निवेश करना है। बदले में आपको निवेश की गई कुल राशि का दोगुना रिटर्न दिया जाता है। किसान विकास पत्र योजना ब्याज दर – निवेश किए गए पैसे पर सरकार आपको 6.9% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज देती है।
किसान विकास पत्र योजना में कितने रूपये निवेश कर सकते है ?
इस योजना के तहत आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, और अधिकतम आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। बस याद रखें कि राशि यदि 50000 रुपये या उससे अधिक हो से अधिक हो, तो निवेशक को पैन कार्ड जमा करना होगा और यदि रकम 10 लाख रूपये से ज्यादा हो तो आपको अपनी आय का स्रोत भी बताना होगा।
क्या समय पूरा होने से पहले पैसे निकल सकते है ?
कुछ मामलों में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाला जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर-
- खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उससे पहले पैसा निकाला जा सकता है।
- यदि कोई निर्देशित अधिकारी (gazetted officer) पत्र लिखकर देता है, तो पैसा निकाला जा सकता है।
- कोर्ट के आदेश पर भी पैसा निकाला जा सकता है।
- अगर निवेशक एक साल के भीतर पैसा निकाल लेता है तो उसे कोई ब्याज नहीं मिलता है। ऊपर से जुर्माना भी देना होगा।
- अगर आप 1 से 2.5 साल महीने के अंदर पैसा निकालते हैं तो आपको जमा पैसे पर ब्याज मिलेगा, लेकिन ब्याज दर कम होगी ?
- अगर आप 2.5 साल बाद पैसा निकालते हैं तो आपको पूरा ब्याज मिलेगा और कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
आपको आज की जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरूर बताये। इन्वेस्टमेंट में और कौन से टॉपिक पर आप हमसे जानकारी चाहते है ये भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद।