आज के इस आर्टिकल में हम PAN Card के विषय में चर्चा करेंगे। अगर आप एक भारतीय निवासी हैं तो आपको अच्छी तरह से पता होगा कि पैन कार्ड आज हम सब के लिए कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। जिस तरह आधार कार्ड सभी के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, उसी तरह पैन कार्ड भी एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो हर एक व्यक्ति के पास होना चाहिए। पैन कार्ड आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से बनवा सकते हो।
Contents
पैन क्या है और पैन कार्ड क्या है?
प्रत्येक भारतवासी के लिए आयकर विभाग द्वारा व्यक्तिगत और संस्थागत 10 अंको का एक अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर (जैसे- AFRPP1595D) जारी किया जाता है। इसे पैन नंबर कहते हैं। एक लेमिनेटेड कार्ड पर इस पैन नंबर के साथ-साथ आपका नाम, पिताजी का नाम, सिग्नेचर, जन्म तिथि, फोटो और एक क्यूआर कोड दर्ज करके आपको कोरियर द्वारा भेजा जाता है, इस लैमिनेटेड कार्ड को ही पैन कार्ड कहते हैं। पैन का फुल नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। वित्तीय लेनदेन के लिए और वित्तीय क्षेत्र से संबंधित सभी कार्यो के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी है।
पैन कार्ड का उपयोग
- बैंकिंग कार्यों में: बैंक में खाता खुलवाने के लिए, एफडी करवाने के लिए, क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए, लोन लेने के लिए और 50,000 रुपए या इससे अधिक राशि का कैश में लेनदेन करने के लिए पैन कार्ड होना चाहिए।
- शेयर मार्केट में: शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए और ट्रेडिंग करने के लिए पैन कार्ड चाहिए।
- बिजनेस के लिए: अगर आप कोई भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, प्रोपराइटरशिप कंपनी, पार्टनरशिप कंपनी आदि किसी प्रकार की कंपनी या एनजीओ बनाना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
- इंश्योरेंस लेने के लिए: इंश्योरेंस पॉलिसी, बीमा पॉलिसी लेने या क्लेम करने के लिए पैन कार्ड का होना आवश्यक है।
- इनकम टैक्स भरने के लिए: व्यक्तिगत या संस्थागत ITR भरने के लिए, पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
- प्रॉपर्टी के लिए: एप्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।
जरूरी दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण : आधार कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्शन फोटो आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, LIC आदि में से किसी एक की फोटो कॉपी।
- पते का प्रमाण : आधार कार्ड, इलेक्शन फोटो आईडी, पासपोर्ट, बिजली बिल, लैंडलाइन या मोबाइल पोस्टपेड बिल, पानी का बिल आदि में से किसी एक की फोटो कॉपी।
- जन्मतिथि का प्रमाण : आधार कार्ड, इलेक्शन फोटो आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, LIC, बर्थ सर्टिफिकेट आदि में से किसी एक की फोटो कॉपी।
- कंपनी या ट्रस्ट के लिए : अगर आप कोई कंपनी या ट्रस्ट बनाना चाहते हैं तो कंपनि या ट्रस्ट का पंजीकरण का दस्तावेज भी चाहिए।
पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Pan Card Apply Online)
Pan Card Online Apply करना बहुत आसान है। आप पैन कार्ड अप्लाई खुद से ही कर सकते है या फिर CSC सेंटर पर जाकर भी करवा सकते है। अगर आप खुद से ही Online Pan Card Apply करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं-
STEP: यदि आप Pan Card Online Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले यूटीआईआईटीएसएल की साइट http://www.utiitsl.com/ पर जाकर पैन कार्ड सर्विस का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे। PAN card Services ⇒⇒ PAN Card for Indian Citizen/NRI ⇒⇒ Apply for New PAN Card
STEP: उसके बाद आपके सामने फार्म 49A खुल जाएगा। यहां से Physical Mode और Digital Mode मैं से कोई एक ऑप्शन चुने। यदि आप फार्म ऑफलाइन जमा कराना चाहते हैं तो Physical Mode मोड़ चुने और अगर यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो डिजिटल मोड चुने और Aadhaar based e-KYC option को सेलेक्ट करें, इससे सिग्नेचर और दस्तावेज आपके आधारकार्ड द्वारा ही वेरीफाई कर दिए जाएंगे। अब इसी पेज पर थोड़ा नीचे जाकर Both physical PAN Card and e-PAN का ऑप्शन सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। यहां पर एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसको कहीं पर लिखकर रख ले।




STEP: अब पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म 49A खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल तथा अपने आधार कार्ड की डिटेल ठीक से भर कर Next step पर क्लिक करना है।
STEP: उसके बाद आपको निम्नलिखित डिटेल्स भरनी है-
- ⇒⇒ Document Details (अपने आप आधार कार्ड से कैप्चर कर ली जाएगी)
- ⇒⇒ Contact & Parent Details भरनी है।
- ⇒⇒ Address डिटेल्स (अपने आप आधार कार्ड से कैप्चर कर ली जाएगी)
- ⇒⇒ Other Details में आपको इनकम सोर्स सेलेक्ट करे और Him self का ऑप्शन चुने।
- ⇒⇒ Documents Upload (अपने आप आधार कार्ड से कैप्चर कर लिए जायेंगे)
STEP: अब आवेदन भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे। आपके द्वारा भरा हुआ आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। अपने द्वारा भरी गयी जानकारी दोबारा देखकर verify करे।
STEP: अब इस फॉर्म पर “भुगतान करें” के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान करने के लिए next करे। अपना पेमेंट गेटवे चुनकर नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा), डेबिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा), कैश कार्ड या QR कोड में से कोई एक पेमेंट का विकल्प चुने और 107 रुपये की पेमेंट कर दें।
STEP: अब उसके बाद एप्लीकेशन को वेरीफाई कर ले तथा आधार कार्ड द्वारा केवाईसी को वेरीफाई कर लें। अब आवेदन कंप्लीट हो चुका है, आप चाहे तो इस भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं। इसके बाद E-PAN आपको 4-5 दिन के अंदर ही आपकी मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा और पैन कार्ड की हार्ड कॉपी आपको 15 से 20 दिन के अंदर कोरियर द्वारा भेज दी जाएगी।
पैन कार्ड ऑफलाइन आवेदन
- UTIISL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और 49A फार्म को डाउनलोड कर ले या फिर यह फार्म आप UTIISL के ऑफिस जाकर भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। (Pan Card Form – 49A_Form_Updated)
- इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर मांगी गई जानकारी ठीक-ठीक भरे, फोटो लगाएं और अपने सिग्नेचर करें।
- अब इस फार्म के साथ तीन मुख्य दस्तावेज पते का प्रमाण, जन्मतिथि का प्रमाण और पहचान पत्र का प्रमाण की कॉपी लगाकर इसे UTIISL के कार्यालय में जमा करा दें और इसकी फीस जमा करा दे। उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स को सत्यापित करके 15 से 20 दिन के अंदर आपको पैन कार्ड कोरियर द्वारा भेज दिया जाएगा।
E PAN Downalod
अगर आपने नया का पैन कार्ड बनवाया है या फिर पैन कार्ड में कुछ अपडेट कराया है और आप E Pan Card Download करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप पैनकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो-
- UTIITSL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Downalod E-PAN card का ऑप्शन चुने।
- जो पेज खुलेगा उसमे अपने पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरे और दिया हुआ कॅप्टचा भरें।
- अब OTP से मोबाइल नंबर वेरीफाई करके 8.26 रुपये की पेमेंट कर दे और अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर ले। यदि आपने पैन कार्ड के लिए नया आवेदन किया है या अपडेट किया है, तो आप 1 महीने के अंदर फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Reprint Pan Card
अगर आप अपने पैन कार्ड को, पैन कार्ड डाटा में बिना बदलाव किए, रिप्रिंट कराना चाहते हैं और अपने दिए गए पते पर मंगाना चाहते हैं तो यूटीआईआईटीएसएल की वेबसाइट के माध्यम से Reprint Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारतीय पत्ते के लिए ₹50 और विदेशी पत्ते के लिए ₹959 डिलीवरी चार्ज देना होगा। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके रिप्रिंट आधार कार्ड अप्लाई कर सकते हैं-
- UTIITSL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Reprint Pan Card का ऑप्शन चुने।
- जो पेज खुलेगा उसमे अपने पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरे और दिया हुआ कॅप्टचा भरें।
- अब OTP से मोबाइल नंबर वेरीफाई करके पेमेंट कर दे। इसके बाद आपको 30 से 45 दिन के अंदर पैन कार्ड आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
Pan Card Status कैसे चेक करे?
अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं या पैन कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Track PAN Card पर क्लिक करे। उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट पर क्लिक करें। इससे आपके पैन कार्ड का स्टेटस मिल जाएगा कि आपका पैन कार्ड अभी बना है या नहीं या फिर डिस्पैच हो गया है या नहीं।
पैन कार्ड अपडेट
- यूटीआईआईटीएसएल की साइट http://www.utiitsl.com/ पर जाकर पैन कार्ड सर्विस का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे।
- Change/Correction in PAN Card का ऑप्शन सुनेंगे
- उसके बाद आपके सामने CSF फार्म खुल जाएगा। यहाँ पर अपने पैन कार्ड मैं बदलाव कर सकते हैं। यहां पर अपनी पर्सनल डिटेल, माता पिता की जानकारी, अपनी जन्मतिथि और आधार कार्ड की डिटेल भरेंगे और सबमिट पर बटन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद एड्रेस डिटेल अपने आधार कार्ड द्वारा आप कैप्चर कर ली जाएगी। आप Next पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने करेक्शन का पेज आ जाएगा कि आपको जो बदलाव अपने पैन कार्ड में करवाना है, उसे सेलेक्ट करें और बाकी मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें। उसके बाद अपने फार्म को वेरीफाई करके आधार कार्ड द्वारा केवाईसी वेरीफाई करा लें। अब आपका करेक्शन के लिए आवेदन कंप्लीट हो जाएगा और आपका पैन कार्ड ई-मेल द्वारा चार-पांच दिन के अंदर पहुंच जाएगा और कोरियर द्वारा आपके पते पर 15 से 20 दिन के अंदर पहुंच जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना — अग्निपथ योजना — प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
सवाल : What is PAN full form? पैन फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर : PAN की फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर यानी स्थायी खाता संख्या है।
सवाल : पैन किसके पास होना चाहिए?
उत्तर : कोई भी व्यक्ति, जो ऐसी आर्थिक या वित्तीय लेनदेन करता है जहां पैन कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी है और ऐसे करदाता जिन्हें इनकम रिटर्न फाइल करना जरूरी है, इन सभी को पैन कार्ड बनवाना आवश्यक है।
सवाल : पैन के लिए कहां आवेदन करें?
उत्तर : आयकर विभाग ने यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) को उन सभी शहरों या कस्बों में आईटी पैन सेवा केंद्र स्थापित करने और प्रबंधित करने के लिए अधिकृत किया है, जहां आयकर कार्यालय है।
सवाल : पैन सेवा केंद्र कैसे खोजें?
उत्तर : किसी भी शहर में अपना नजदीकी पैन सेवा केंद्र आयकर विभाग की वेबसाइट ww.incometaxindia.gov.in पर जाकर पता लगा सकते है।
सवाल : जो आवेदक हस्ताक्षर नहीं कर सकते, उनके लिए क्या प्रक्रिया है?
उत्तर : ऐसे मामलों में, आवेदक के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान फॉर्म 49ए पर हस्ताक्षर के लिए निर्धारित स्थान पर चिपकाया जाना चाहिए और किसी मजिस्ट्रेट या नोटरी या राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए।
सवाल : क्या पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
उत्तर : यदि आप PAN Card भारत के अंदर ही पाना चाहते हैं तो आपको ₹107 (जीएसटी सहित) डिलीवरी चार्ज देना होता है और यदि PAN Cardआप भारत के बाहर किसी देश में चाहते हैं तो आपको ₹910 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
सवाल : एक शहर से दूसरे शहर में स्थानांतरित होने पर दूसरे पैन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है?
उत्तर : PAN का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर या यानी स्थायी खाता संख्या (पैन) होता है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक स्थायी संख्या है और बदलती नहीं है।
सवाल : क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक पैन प्राप्त या उपयोग कर सकता है?
उत्तर : कोई भी व्यक्ति एक ही PAN Card रख सकता है। एक से ज्यादा ज्यादा पैन कार्ड रखना कानूनन अपराध है।
सवाल : नया PAN Card मुझे कैसे वितरित किया जाएगा?
उत्तर : यूटीआईटीएसएल फॉर्म F49A में आपके द्वारा बताए गए पते पर नए PAN Card की डिलीवरी करेगा।