Advertisement

PMAY Urban 2023 : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- जानिए योजना की पूरी जानकारी

अपना घर होना सभी की जिंदगी का सपना होता है, आपके इसी सपने को पूरा करने में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  (PMAY) आपका साथ देती है। इस योजना के तहत अब कोई भी व्यक्ति, जिसका पहले से कोई पक्का मकान नहीं है, वो अपने होम लोन पर आकर्षक ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए पात्र है। इस योजना का लाभ आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय के आधार मिलता है।

PMAY

सुकन्या समृद्धि योजना अग्निपथ योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) : Overview

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसका मकसद है कि वर्ष 2022 तक हर एक आदमी का अपना पक्का घर हो। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता क्या है? और इसमें आपको क्या लाभ मिलता है ? और साथ ही आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ? तो चलिए शुरू करते हैं।

योजना का नाम  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) -(PMAY scheme)
किसके द्वारा शुरू कि गयी भारत सरकार द्वारा (MOHUA)
कब शुरू कि गयी 2015 में
उद्देस्य 2022 तक सभी के पास पक्का घर हो
किनके लिए है भारत के शहरी लोगो के लिए
क्या लाभ मिलेगा होम लोन के ब्याज पर PMAY Subsidy
किसको लाभ मिलेगा भारत के सभी शहरी लोगो को जिनके पास पहले कोई पक्का मकान नहीं है
आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/

PMAY के लिए पात्रता : 

  • आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष  के बीच में होनी चाहिए
  • इनकम के मनको में आवेदक को 4 भागो में बाटा गया है:
क्रम सं. इनकम ग्रुप  सालाना कमाई  घर का आकार 
1 इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन(EWS) 3 लाख के अंदर 30 वर्ग मीटर तक
2 लोअर इनकम ग्रुप (LIG) 3 से 6 लाख रुपए 60 वर्ग मीटर तक
3 मिडल इनकम ग्रुप – 1 (MIG-1) 6 लाख से 12 लाख 160 वर्ग मीटर तक
4 मिडल इनकम ग्रुप – 2 (MIG-2) 12 लाख से 18 लाख 200 वर्ग मीटर तक
  • अगर आप नौकरी करते है तो सैलरी स्लिप लगानी होती है और अगर कोई बिज़नेस करते हैं तो आपके पास इनकम को प्रूफ करने के लिए, इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आपके पास या आपके परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे आते है।
  • इससे पहले आपको किसी भी इस तरह की सरकारी योजना का लाभ न मिल रहा हो।
  • EWS और LIG कैटेगरी में आने वाले लोग अगर प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो प्रॉपर्टी की मालिक या सह-मालिक घर की महिला होनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, एकल महिलाओं, ट्रांसजेंडर और समाज के अन्य कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाती है।

PMAY के लाभ 

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदक को 4 भागो में बाटा गया है। इस योजना में आवेदक को उसकी कैटेगरी के अनुसार ही छूट दी जाती है। ये छूट इस प्रकार है –

  • जो आवेदक EWS या LIG कैटेगरी में आता है तो उसको 6 लाख तक के लोन पर सब्सिडी मिलेगी। इसमें उसके 6.5% ब्याज को सरकार देगी, जिसमें उसको 2,67000 रुपये तक का फायदा होगा।
  • MIG-1 जिनकी इनकम 6 लाख से 12 लाख के बीच है। इनको सरकार 9 लाख तक के लोन पर 4% की सब्सिडी देती है। इनको 2,35,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
  • MIG-2 – जिनकी इनकम 12 लाख से 18 लाख रुपये के बीच में होती है। इनको सरकार 12 लाख तक के लोन पर सब्सिडी 3% देती हैं। इनको 2,30,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
  • प्राइवेट डेवलपर्स की भागीदारी के साथ भूमि का उपयोग करके ISSR के तहत पात्र झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए प्रत्येक घर के लिए 1 लाख रुपये दिए जायेंगे।

नोट : यहाँ पर खरीदे जा रहे घर के मूल्य या लिए जा रहे ऋण पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

इनकम ग्रुप  सालाना कमाई  सब्सिडी मिलेगी  सब्सिडी % कुल बचत (रुपया)
EWS या LIG 3 लाख के अंदर और 3 से 6 लाख रुपए 6 लाख के लोन पर 6.5 % 2,67000
MIG – 1 6 लाख से 12 लाख 9 लाख के लोन पर 4 % 2,35000
MIG – 2 12 लाख से 18 लाख 12 लाख के लोन पर 3 % 2,30,000

 

PMAY के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • आय के प्रमाण के रूप में शपथ पत्र।
  • पैन कार्ड
  • जाति-प्रमाणपत्र प्रमाण (यदि आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से है)
  • सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ (ईडब्ल्यूएस, एलआईजी या एमआईजी के प्रमाण के लिए)
  • आईटी रिटर्न स्टेटमेंट (ITR)
  • संपत्ति मूल्यांकन प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आवेदक के पास पहले से ‘पक्का’ घर नहीं है, इसका प्रमाण

PMAY के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • अगर आपकी इनकम 50 हजार रुपये प्रति महीने से कम है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर के भी आवेदन  कर सकते हैं और अगर आपकी इनकम 50 हजार रुपये प्रति महीने से ज्यादा है, तो आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक में जाकर के सीधे आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप अपने आस-पास के किसी भी CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटर जाकर आवेदन करवा सकते है।

PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

स्टेप:1: Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online के लिए सबसे पहले PMAY की वेबसाइट पर क्लिक करें। ‘Citizen Assessment’ और check aadhar existence पर क्लिक करे।

स्टेप:2: आधार कार्ड या आपके पास कोई वर्चुअल आईडी हो तो उसका विवरण दर्ज करें, और नाम डालकर, CHECK पर क्लिक करे । अब आपके सामने आवेदन फार्म का पेज खुल जायेगा।  यहाँ पर अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें जैसे – अपना नाम, अपना वर्तमान और स्थाई पता, पैन कार्ड व् अन्य व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाता का विवरण, आय का विवरण तथा परिवार के सदस्यों का विवरण शामिल हैं।

स्टेप:3: ये सभी जानकारी सही से भरने के बाद Captcha कोड दर्ज करें और फिर, ‘Save’ बटन पर क्लिक कर दे अब आपका आवेदन अब पूरा हो गया है। इस आवेदन की जानकारी सेव कर ले या फिर एक प्रिंट ले ले।

अपने PMAY आवेदन की स्थिति कैसे जांचें

स्टेप:1: अगर आप PMAY Status यानि अपनी मूल्यांकन स्थिति को ट्रैक करना कहते है तो वेबसाइट पर क्लिक करे। यह पेज ओपन होगा।

स्टेप:3: यह आप अपना नाम, मोबाइल नम्बर डालकर या फिर अपनी

किसान विकास पत्र योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

 

“तो दोस्तों ये थी PMYA यानि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी। उम्मीद है की ये जानकारी लेकर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर फिर भी आपको कुछ और जानना है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या हमें कमेंट कर सकते है हम आपको रिप्लाई करने के पूरी कोसिस करेंगे। धन्यवाद् ।”

- Advertisment -

Related

- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -