आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में। 8 मई 2015 को भारत सरकार ने गरीब तबके के लोगों के लिए सोशल सिक्योरिटी योजनाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना निकाली थी। इन्हीं में से हम आज PMJJBY यानि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानेंगे। इसमें हम इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे, जैसे इसकी पात्रता क्या है, इसको किस लिए लागू किया गया है, इसमें नामांकन कैसे करते हैं? नामांकन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? कितनी राशि जमा करानी होगी और इसके नियम और शर्तें आदि के बारे में चर्चा करेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना | अटल पेंशन योजना |
Contents
- 1 पीएमजेजेबीवाई क्या है ? (PMJJBY Scheme Details)
- 2 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : Overview
- 3 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कौन पात्र है?
- 4 जीवन ज्योति बीमा कैसे करवाएं?
- 5 प्रधानमंत्री बीमा योजना के लाभ (PMJJBY Benefits)
- 6 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य
- 7 जीवन ज्योति बीमा योजना बंद कब होगी
- 8 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम कैसे लें?
- 9 PMJJBY का क्लेम करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- 10 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी में नॉमिनी नहीं है, तो
- 11 नियम और शर्तें क्या हैं?
- 12 संबंधित प्रश्न (FAQ)
पीएमजेजेबीवाई क्या है ? (PMJJBY Scheme Details)
PMJJBY एक जीवन सुरक्षा बीमा योजना है और जिनका किसी भी बैंक में खाता है और जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है उन्हीं के लिए यह योजना है। इसमें आपको हर साल ₹436 का प्रीमियम जमा करना पड़ता है जिससे आपको ₹200000 का जीवन बीमा मिलता है। इसमें बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु (चाहे किसी भी कारण से हो) होने पर परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है।
इस ₹436 की प्रीमियम राशि को आप चाहे तो हर साल जमा कर सकते हैं या फिर अपने खाते में ऑटो-डेबिट का विकल्प चुन सकते हैं, जिससे कि यह राशि बैंक हर साल आपके खाते से काट लेगा। चूँकि ₹436 में यह योजना 1 साल के लिए, यानी 1 जून से 31 मई तक के लिए मिलती है, इसलिए यह प्रीमियम राशि आपको 31 मई से पहले जमा कराना पड़ता है ताकि अगले साल के लिए आपकी जीवन बिना पॉलिसी चलती रहे। पहले यह प्रीमियम राशि 330/- प्रति वर्ष थी, लेकिन 1 जून 2022 से बढ़ाकर रु.436/- प्रति वर्षकर दिया गया।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) |
किसके द्वारा शुरू कि गयी | भारत सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 8 मई 2015 को |
उद्देश्य | गरीब तबके के लोगों को केवल ₹436 सालाना में 200000 रुपये का जीवन बीमा देना |
किनके लिए है | भारत के गरीब लोगों के लिए जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच है |
क्या लाभ मिलेगा | किसी भी स्थिति में मृत्यु हो जाने पर परिवार को ₹200000 की आर्थिक सहायता |
PMJJBY Certificate Download | यहां से डाउनलोड करें |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.npscra.nsdl.co.in/ |
PMJJBY Claim Form | यहां से डाउनलोड करें |
योजना अप्लाई करने के लिए फार्म | यहां से डाउनलोड करें |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कौन पात्र है?
- योजना का लाभ लेने के लिए पॉलिसी धारक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु 18 से लेकर 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आपके किसी भी बैंक में एक बचत खाता होना अनिवार्य है।
- एक या विभिन्न बैंको में कहीं बचत खाते हैं तो वह व्यक्ति केवल एक बचत खाते के माध्यम से ही इस योजना में शामिल हो सकता है। दो बचत खाते से इसे योजना में शामिल नहीं हो सकता।
जीवन ज्योति बीमा कैसे करवाएं?
PMJJBY के तहत बीमा करवाने के लिए आप बैंक में जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी लीजिये। अगर आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं, तो जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है, आप बैंक में जाकर इस योजना को शुरू करने का फार्म ले लीजिए और फार्म को भरकर जमा कर दीजिए। बस आपके खाते में यह योजना शुरू कर दी जाएगी। ध्यान रहे कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। यहां से डाउनलोड करें
दूसरा आप इंश्योरेंस ऑफिस में जाकर भी इस योजना में नामांकन कर सकते हैं। तीसरा अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है तो यह स्कीम लेना आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान है। बस आप किसी भी CSC केंद्रे पर जाकर अपना अकाउंट नंबर दे और उसके बाद आपके फिंगर को स्कैन करके भी इस जीवन बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री बीमा योजना के लाभ (PMJJBY Benefits)
- इस योजना में किसी भी कारण से मृत्यु होने पर उसके परिवार को ₹2,00,000 दिए जाते हैं, जो आर्थिक मदद होती है।
- PMJJBY Premium केवल ₹436 सालाना है और इसमें ₹200000 का जीवन बीमा मिलता है जोकि बहुत कम प्रीमियम है।
- इसी योजना की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है। 55 साल की उम्र के बाद आप इस पॉलिसी का लाभ नहीं ले सकते।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को 8 मई 2015 में शुरू किया गया इसे शुरू करने का उद्देश्य देश की गरीब जनता को बहुत कम पैसों में जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना है। ताकि यदि किसी के परिवार के कोई सदस्य के कारणवश असमय मृत्यु हो जाए, तो उसके परिवार को 200000 रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके, जिससे कि उस बुरे वक्त में उसके परिवार को कुछ सहारा मिल सके।
जीवन ज्योति बीमा योजना बंद कब होगी
- यदि आप बैंक खाता बंद कर देते हो तो पॉलिसी अपने आप बंद हो जाएगी।
- यदि बैंक खाते में प्रीमियम राशि यानी ₹436 की राशि उपलब्ध नहीं है तो यह पॉलिसी अपना बंद हो जाएगी और आपको अगले साल इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा।
- इसलिए 55 वर्ष की आयु के बाद यह पॉलिसी ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी।
- बैंक में जाकर पॉलिसी बंद करने का फॉर्म भर कर भी आप इस पॉलिसी को बंद करा सकते हैं।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर 18001801111 पर कॉल करके भी आप अपनी पॉलिसी को बंद कराने का आग्रह कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम कैसे लें?
अगर किसी बीमित व्यक्ति किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले यह चेक करना होगा की उसके खाते में खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी चल रही है या नहीं। अगर कन्फर्म हो जाता है कि इसके नाम से पॉलिसी चल रही है तो सबसे पहले नॉमिनी को बैंक मैं जाकर या ऑनलाइन क्लेम फॉर्म लेना है। क्लेम फॉर्म यहां से डाउनलोड करें.
उसके बाद क्लेम फार्म भरकर और उसके साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर 30 दिन के अंदर बैंक में जमा कराने होते हैं। बैंक से आपको क्लेम फार्म को जमा करने की रसीद दी जाएगी। उस रसीद को अपने पास रखना है। उसके बाद बैंक नॉमिनी के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर के 2 महीने के अंदर आपके खाते में पैसे भेज देगा।
PMJJBY का क्लेम करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- FIR कॉपी और पंचनामा (जो कि पुलिस स्टेशन जाकर आप ले सकते हैं)
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- नॉमिनी के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी में नॉमिनी नहीं है, तो
अगर बीमित व्यक्ति ने अपने बैंक खाते में या फिर अपने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी में नॉमिनी का जानकारी नहीं डाली है। तो सबसे पहले आपको नॉमिनी प्रमाणपत्र बनवाना पड़ेगा। यह प्रमाणपत्र आपको तहसील कार्यालय में जाकर बनवाना पड़ेगा। जिसमें नॉमिनी का नाम या उत्तराधिकारी का नाम का प्रमाणपत्र बनाकर आपको दे दिया जाएगा।
नियम और शर्तें क्या हैं?
- यदि किसी कारणवश 31 मई से पहले आपने पॉलिसी का प्रीमियम यानी ₹436 जमा नहीं कराए आपके खाते में ₹436 उपलब्ध नहीं है तो आपको अगले साल के लिए उस पॉलिसी का लाभ नहीं मिल पाएगा।
- इस जीवन बीमा को कराने के 30 दिन बाद ही आप क्लेम को कर सकते हैं यानी कि अगर पॉलिसी लेने के बाद 30 दिन से पहले बीमित वयक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी का क्लेम नहीं कर पाएंगे। लेकिन दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में पॉलिसी का क्लेम तुरंत बाद से ही शुरू हो जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी | अग्निपथ योजना |
संबंधित प्रश्न (FAQ)
प्रसन्न : पीएमजेजेबीवाई का फुल फॉर्म (PMJJBY Full Form in Hindi)
उत्तर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
प्रसन्न : जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा?
उत्तर : Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का पैसा किसी भी स्थिति में बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को मिलेगा।
प्रसन्न : जीवन ज्योति बीमा कितने साल तक होता है?
उत्तर : PM Jeevan Jyoti Bima Yojana मैं बीमा ₹436 में 1 साल के लिए होता है और यह हर साल रिन्यू कराना पड़ता है या अगर आपने ऑटो डेबिट की स्वीकृति बैंक में दी हुई है तो हर साल अपने आप रिन्यू हो जाता है.
प्रसन्न : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि कितनी है?
उत्तर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि ₹436 प्रतिवर्ष है। यह राशि 2022 से पहले ₹330 थी।
प्रसन्न : सबसे सस्ता बीमा कौन सा है?
उत्तर : प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना मैं ₹20 प्रतिवर्ष में जीवन सुरक्षा बीमा होता है और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रतिवर्ष ₹436 में बीमा मिलता है यह दोनों बीमा योजनाएं सबसे सस्ती हैं।
QUS : What is the PMJJBY 436 scheme?
Ans : Under the Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, life insurance of ₹ 200000 is given at ₹ 436 per year, this is the PM 436 scheme.
QUS : What is the purpose of Jeevan Jyoti Bima Yojana?
Ans : The purpose of PMJJBY is to provide life insurance to the poor people at low premium.
QUS : Who is eligible for Jeevan Jyoti Bima Yojana?
Ans : The citizen of India whose age is between 18 to 50 years is eligible to take this scheme.
QUS : Who is not eligible for PMSBY?
Ans : Whose age is less than 18 years and more than 50 years is not eligible to take this PMJJBY scheme.
“इस आर्टिकल में हमने – PMJJBY Policy क्या है? PMJJBY Age Limit क्या है? PMJJBY Renewal कब होता है? जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलता है? प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PDF फार्म कहां से लें? PMJJBY Status Check Online कैसे करें? और जीवन ज्योति बीमा का क्या लाभ है? आदि सभी चीजों के बारे में बताया इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। धन्यवाद।”