Advertisement

PMSBY | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है और इसके क्या फायदे है

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में। 8 मई 2015 को भारत सरकार ने गरीब तबके के लोगों के लिए सोशल सिक्योरिटी योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना निकाली थी। इन्हीं में से हम आज PMSBY यानि प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बात करेंगे।

PMSBY एक आकस्मिक बीमा योजना है जो आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता कवरेज प्रदान करती है वो भी केवल प्रीमियम दर रु. 20/- प्रति वर्ष में। यह योजना समाज के गरीबों और कम आय वाले वर्ग के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है। यह योजना सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों और अन्य सामान्य बीमा कंपनी द्वारा पेश की जा रही है। हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि यह पीएमएसबीवाई योजना क्या है? इस योजना के लिए कौन-कौन पात्र है? और इस योजना से क्या-क्या लाभ हैं? इन सभी चीजों को हम विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं-

PMSBY

सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना

पीएमएसबीवाई क्या है ? (PMSBY Scheme Details)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इस योजना के नाम से ही पता चल जाता है कि यह एक सुरक्षा बीमा योजना है। इस योजना के अनुसार जिन लोगों की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच है, और उनका किसी भी बैंक में खाता है, तो इस योजना को लेने के लिए उन्हें ₹20 प्रति वर्ष देने होंगे और यदि किसी भी दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ₹200000 दिए जाएंगे।

अगर वह व्यक्ति पूरी तरह से विकलांग हो जाता है तो उस कंडीशन में भी उसको ₹200000 दिए जाएंगे और अगर दुर्घटना में वह व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे ₹100000 मिलेंगे। इस योजना में पहले ₹12 प्रति वर्ष जमा करने पड़ते थे लेकिन 1 जून 2022 से बढ़ाकर ₹20 प्रति वर्ष कर दिया गया। योजना लेने के बाद यह राशि आपके खाते से अपने आप प्रत्येक वर्ष काट ली जाएगी। इस योजना की अवधि 1 जून से लेकर अगले वर्ष 31 मई तक होती है, और अगले साल फिर 31 मई से पहले ₹20 आपके खाते से काट लिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : Overview

योजना का नाम  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
किसके द्वारा शुरू कि गयी भारत सरकार द्वारा
कब शुरू की गयी 8 मई 2015 को
उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को केवल ₹20 सालाना में 200000 रुपये का एक्सीडेंटल बीमा देना
किनके लिए है भारत के गरीब लोगों के लिए जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है
क्या लाभ मिलेगा दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर ₹200000 की आर्थिक सहायता
PMSBY Certificate Download यहां से डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in/
क्लेम करने के लिए फार्म यहां से डाउनलोड करें
योजना अप्लाई करने के लिए फार्म यहां से डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कौन पात्र है?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • इंश्योरेंस लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कैसे मिलता है?

PMSBY लेने के लिए आप बैंक में जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले लीजिये। अगर आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं, तो जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है, आप बैंक में जाकर इस योजना को शुरू करने का फार्म ले लीजिए और उस फार्म को भरकर जमा कर दीजिए बस आपके खाते में यह योजना शुरू कर दी जाएगी। ध्यान रहे कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। फार्म यहां से डाउनलोड करें

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है तो यह स्कीम लेना आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान है। बस आप किसी भी CSC केंद्रे पर जाकर अपना अकाउंट नंबर दे और उसके बाद आपके फिंगर को स्कैन करके भी इस इन्श्योरेन्स की एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री बीमा योजना के क्या लाभ है?

  • इन्श्योरेन्स का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है की यहाँ पर मात्र ₹20 में ₹2,00,000 का प्रीमियम दिया जाएगा, आपके नॉमिनी को।
  • योजना के तहत जोखिम कवरेज आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए रु. 2 लाख और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल एक्सीडेंटल स्थिति में ही मिलेगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को 2015 में शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य देश के गरीब तबके के लोग जिनकी उम्र 18 साल से 70 साल के बीच हो, उनके लिए केवल ₹20 सालाना में, दुर्घटना बीमा देना है। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर या पूर्ण विकलांग हो जाने पर नॉमिनी को ₹200000 तथा आंशिक विकलांगता होने पर ₹100000 देकर कुछ राहत पहुंचाना है, क्योंकि ऐसे बुरे वक्त में यह पैसे परिवार वालों के लिए बहुत सहारा होते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मैं क्लेम कैसे लें?

अगर किसी बीमित व्यक्ति की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है, या विकलांगता हो जाती है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले यह चेक करना होगा की उसके खाते में खाते में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी चल रही है या नहीं। अगर कन्फर्म हो जाता है कि इसके नाम से पॉलिसी चल रही है तो सबसे पहले नॉमिनी को बैंक मैं जाकर या ऑनलाइन क्लेम फॉर्म लेना है। क्लेम फॉर्म यहां से डाउनलोड करें.

उसके बाद क्लेम फार्म भरकर और उसके साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर 30 दिन के अंदर बैंक में जमा कराने होते हैं। बैंक से आपको क्लेम फार्म को जमा करने की रसीद दी जाएगी। उस रसीद को अपने पास रखना है। उसके बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर के 30 दिन के अंदर नॉमिनी के खाते में पैसे भेज देगा।

PMSBY का क्लेम करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • FIR कॉपी और पंचनामा (जो कि पुलिस स्टेशन जाकर आप ले सकते हैं)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
  • यदि सिर्फ विकलांग हो जाता है तो इसके लिए आपको विकलांगता का सर्टिफिकेट अटैच करना रहेगा।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नॉमिनी के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी में नॉमिनी नहीं है, तो 

अगर बीमित व्यक्ति ने अपने बैंक खाते में या फिर अपने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी में नॉमिनी का जानकारी नहीं डाली है। तो सबसे पहले आपको नॉमिनी प्रमाणपत्र बनवाना पड़ेगा यह प्रमाणपत्र आपको तहसील कार्यालय में जाकर बनवाना पड़ेगा। जिसमें नॉमिनी का नाम या उत्तराधिकारी का नाम का प्रमाण पत्र बनाकर आपको दे दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अग्निपथ योजना

संबंधित प्रश्न (FAQ)

सवाल : सुरक्षा बीमा योजना कब लागू हुआ?
उत्तर : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 8 मई 2015 को लागू हुआ।

सवाल : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कितनी राशि दी जाती है?
उत्तर : किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर ₹200000 और पूर्ण विकलांगता के लिए रु. 2 लाख और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये का प्रीमियम दिया जा जाता है।

सवाल : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्या अंतर है?
उत्तर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में किसी भी स्थिति में मृत्यु हो जाने बीमे की रकम दे दी जाती है, लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में रकम केबल तब दी जाती है जब मृत्यु किसी दुर्घटना में हो। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को लेने की उम्र 18 से 50 साल है जबकि प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेने की उम्र 18 से 70 साल है।

सवाल : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की उम्र क्या है? (PMSBY Age Limit)
उत्तर : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लेने की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है।

सवाल : PMSBY Full Form kya hai ?
उत्तर : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

सवाल : PMSBY Premium kitna hai ?
उत्तर : PMSBY का प्रीमियम ₹20 प्रति साल है, 2022 से पहले यह प्रीमियम ₹12 था।

सवाल : What is the amount of insurance in PMSBY?
उत्तर : PMSBY में ₹20 सालाना में ₹200000 का दुर्घटना बीमा और ₹100000 का बीमा विकलांग होने की स्थिति में मिलता है।

“आज इस आर्टिकल में हमने जाना कि- पीएमएसबी क्या है और इसके फायदे? pradhan mantri suraksha bima yojana benefits, pradhan mantri suraksha bima yojana apply online, pmsby online apply आदि के बारे में विस्तार से जाना इसके अलावा आपको अगर कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। धन्यवाद।”

- Advertisment -

Related

- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -