Advertisement

PMSYM | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

सन 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के असंगठित मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) की शुरुआत की। देश में असंगठित क्षेत्र में लगभग 45 करोड़ श्रमिक हैं, जैसे नाई, दर्जी, पलंबर, पेंटर, बढ़ई, सब्जी बेचने वाला, ठेला लगाने वाला, राजमिस्त्री आदि ऐसे बहुत से श्रमिक हैं, जो किसी भी विभाग में या यूनियन में पंजीकृत नहीं है। इन्हे संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलने वाले लाभ जैसे ग्रेच्युटी, ईपीएफ, ईपीएस आदि नहीं मिलते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए इस PMSYM योजना की शुरुआत की गई। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है? बारे में विस्तार से जानेंगे।

इन्हे भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजनाअग्निपथ योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

PMSYM

पीएमएसवाईएम योजना क्या है? 

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने 5 मार्च 2019 को यह योजना शुरू की। इस योजना के तहत आपको अपनी उम्र के अनुसार 55 से ₹200 के बीच प्रति महीने अपने पेंशन अकाउंट में जमा कराने होते हैं, तथा उतने ही पैसे सरकार द्वारा भी आपके पेंशन खाते में जमा कराए जाते हैं। अगर आप 18 साल की उम्र से ही इस योजना को लेते हैं तो आपकी किस्त ₹55 प्रति महीने होगी और अगर आप 40 वर्ष की आयु में इस योजना को लेते हैं तो क़िस्त ₹200 प्र्ति महीने होगी। आपकी रिटायरमेंट की उम्र के बाद यानी कि 60 साल की उम्र के बाद आपको ₹3000 प्रति माह पेंशन दी जाती है।

PMSYM योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

PMSYM के लिए पात्रता क्या है?

  • उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • यह योजना केवल असंगठित मजदूरों के लिए हैं।
  • महीने की आमदनी 15,000 या उससे कम ही होनी चाहिए।
  • अगर कोई गवर्नमेंट जॉब में है या एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) या फिर इम्प्लॉई स्टेट इन्श्योरेन्स (ESIC) का मेंबर है तो वो इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं है।
  • इस योजना में जो भी लोग अप्लाई करते हैं वो इनकम टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए है।

PMSYM योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

PMSYM Scheme में अप्लाई दो तरीके से कर सकते हैं- एक तो मोबाइल/लैपटॉप से और दूसरा किसी भी CSC सेंटर से। आपको जो भी ठीक लगे आप उस तरीके से अप्लाइ कर सकते हैं। कंप्यूटर से PMSYM Online Registration करना चाहते हैं तो कैसे करे-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन online करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना official website पर जाकर लॉगिन (PMSYM Login) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब क्योंकि हम यहाँ खुद से ही अपने फ़ोन से या फिर लैपटॉप से अप्लाई करना चाहते हैं, तो हम Self Enroolment पर क्लिक करेंगे।

मोबाइल नंबर और OTP डालकर Precess के ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद हमारे सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

यहां पर Services के ऑप्शन पर क्लिक करें और Enroolment सिलेक्ट करें।

अब आपके सामने यह योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी। इसमें से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करें।

अब पूछा जाएगा कि आप E-Shram में रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर आप E-Shram में रजिस्टर्ड है तो Yes पर क्लिक करें नहीं है तो No पर क्लिक करें।

अब यह पेज खुल जाएगा यहां पर मांगी गई सभी जानकारी ठीक-ठीक भरकर सबमिट पर क्लिक करें।

अब अपने बैंक खाते की जानकारी और नॉमिनी की जानकारी भरकर और उसके बाद टर्म्स ऐंड कंडिशन्स को Agree करके सबमिट करें, और फिर प्रिंट मैंडेट फॉर्म पर क्लिक करे। उसके बाद आपका प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन कार्ड जेनरेट हो जाएगा।

..

PMSYM Yojana Calculator

एंट्री के समय आयु (वर्ष)  सदस्य द्वारा जमा राशि प्रत्येक महीने (रूपये में)   सरकार द्वारा जमा राशि प्रत्येक महीने (रूपये में)   कुल जमा राशि प्रत्येक महीने (रूपये में)  
18 55 55 110
19 58 58 116
20 61 61 122
21 64 64 128
22 68 68 136
23 72 72 144
24 76 76 152
25 80 80 160
26 85 85 170
27 90 90 180
28 95 95 190
29 100 100 200
30 105 105 210
31 110 110 220
32 120 120 240
33 130 130 260
34 140 140 280
35 150 150 300
36 160 160 320
37 170 170 340
38 180 180 360
39 190 190 380
40 200 200 400

मृत्यु हो जाने पर पेंशन किसे मिलेगी

  • अगर लाभार्थी की मृत्यु 60 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो आपका जीवनसाथी (पति/पत्नी) बचे हुए समय की किस्त भरकर इस पेंशन का लाभ ले सकता है।
  • अगर लाभार्थी की मृत्यु पेंशन शुरू होने के बाद यानी 60 साल के बाद होती है, तो आपके जीवनसाथी (पति/पत्नी) को आधी पेंशन दी जाएगी यानी कि ₹1500 प्रति माह उनके जीवित रहने तक दिए जाएंगे।

PMSYM Account Balance Check Online और PMSYM Status कैसे चेक करे?

उमंग लॉगिन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाकर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से लॉगइन कर ले। एक बार लॉगइन होने के बाद, आप PMSYM योजना के तहत खाते की शेष राशि और खाते पर पिछले लेनदेन का पता लगा सकते हैं और PMSYM योजना का स्टेटस चेक कर सकते है और pmsym account balance check कर सकते है।

सम्बंधित प्रश्न (FAQ)  

सवाल : PMSYM full form क्या है?
उत्तर : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना।

सवाल : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कब शुरू हुई?
उत्तर : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ 5 मार्च 2019 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।

सवाल : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर 14434 और 1800 2676 888 है।

- Advertisment -

Related

- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -