Poem on life in Hindi
जिंदगी को समझाती हुई बेहतरीन प्रेरणादायक कविताएं (Poem on life in hindi) जो हमें जिंदगी की अहमियत और असलियत का ज्ञान कराती है|
hindi poem on zindagi
Poem on life in Hindi #1
जिंदगी की आपाधापी में कब हमारी उम्र निकली पता ही नहीं चला|
कंधे पर चढ़ने वाले बच्चे कब कंधे तक आ गए पता ही नहीं चला|
किराए के घर से शुरू हुआ सफर कब अपने घर तक आ गया पता ही नहीं चला|
साइकिल के पैडल मारते हुए हाँफते थे उस वक्त, कब गाड़ियों में घूमने लगे, पता ही नहीं चला|
हरे भरे पेड़ों से भरे हुए जंगल थे तब, कब हुए कंक्रीट के पता ही नहीं चला|
कभी थे जिम्मेदारी मां बाप की हम, कब बच्चों के लिए हुए जिम्मेदार हम पता ही नहीं चला|
एक दौर था जब दिन में भी बेखबर सो जाते थे कब रातों की नींद उड़ गई पता ही नहीं चला|
बनेंगे हम भी मां बाप यह सोचकर कटता नहीं था वक्त कब हमारे बच्चे बच्चों वाले हो गए पता ही नहीं चला|
जिन काले घने बालों पर इतराते थे हम कब उनको रंगना शुरू कर दिया पता ही नहीं चला|
दर दर भटकते थे नौकरी की खातिर कब रिटायर होने का समय आ गया पता ही नहीं चला|
बच्चों के लिए कमाने-बचाने में इतने मशगूल हुए हम, कब बच्चे हमसे हुए दूर पता ही नहीं चला|
भरे-पूरे परिवार में सीना चौड़ा रखते थे हम, कब परिवार हम दो पर ही सिमट गया पता ही नहीं चला|
Poem on life in Hindi
इस जीवन की चादर में सांसों के ताने बाने हैं,
दुख की थोड़ी सी सलवट है सुख के कुछ फूल सुहाने हैं,
क्यों सोचे आगे क्या होगा अब कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर जाने क्या मन में ठाने हैं|
चाहे जितना भी जतन करें भरने का दामन तारों से,
झोली में वही आएंगे जो तेरे नाम के दाने हैं|
Poem on life in Hindi #3
जिंदगी को नए आयाम देती शानदार कविताएं (hindi kavita on life) जो जीवन को नई दिशा प्रदान करती है|
नई सदी से मिल रही दर्द भरी सौगात,
बेटा कहता बाप से तेरी क्या औकात|
मंदिर में पूजा करें घर में करें क्लेश,
मां बाप तो बोझ लगे, पत्थर लगे गणेश|
बचे कहां अब शेष हैं दया, धर्म, ईमान
पत्थर के भगवान हैं पत्थर दिल इंसान|
पत्थर के भगवान को लगते छप्पन भोग|
मर जाते हैं फुटपाथ पर भूखे प्यासे लोग|
Poem on life in Hindi
पानी के बिना नदी बेकार है,
अतिथि के बिना आंगन बेकार है,
प्रेम ना हो तो सगे-संबंधी बेकार है,
पैसा न हो तो पॉकेट बेकार है
और जीवन में गुरु न हो तो जीवन बेकार है|
इसलिए जीवन में गुरु जरूरी है, गुरुर नहीं|
Hindi Kavita on life #5
प्रभु कहते हैं……..!!
होती आरती बजते शंख,
पूजा में सब खोए हैं,
मंदिर के बाहर तो देखो भूखे बच्चे सोए हैं|
एक निवाला इनको देना,
प्रसाद मुझे चढ़ जाएगा,
मेरे दर पर मांगने वाले,
तुझे बिन मांगे सब मिल जाएगा|
पढ़िए प्रेरणादायक कहानियां :-
- 300 सोने के सिक्के [अकबर बीरबल की प्रेरणादायक कहानी]
- एक चिड़िया का राजा को ज्ञान
- बादशाह के खाली हाथ
- एक चोर जो महात्मा बन गया
- साधु और फांसी का फंदा
आप ये भी पढ़ सकते हैं:-
- प्रेरणादायक जीवन मंत्र
- चाणक्य के अनमोल वचन
- Best Success Quotes in Hindi
- Best Motivational Quotes in Hindi
Nice poem
तुम कहो तुम समझे
हम कहे हम समझे
अपनी अपनी ढपली
अपना अपना राग
होश कहाँ इस जग को
जब कूप पड़ी भांग
जीवन चक्र पर आधारित बहुत ही अच्छी और उच्च विचारो से भरी कविताये लिखी है आपने .