Advertisement

Sahara Refund Portal 2023 | सहारा निवेशक ऑनलाइन दावा प्रपत्र जमा कराएं और अपना रिफंड वापिस ले

केंद्र सरकार ने सहारा समूह के निवेशको का बकाया पैसा वापस पाने में मदद करने के लिए 18 जुलाई 2023 को  सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च किया है। शुरुआती दौर में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपए की राशि रिफंड करने की स्वीकृति दी है। इस राशि को रिफंड करने के लिए शुरुआती चरण में प्रत्येक जमाकर्ता को 10,000 रुपये की राशि वापस की जाएगी। यदि आप आपका भी सहारा समूह में बकाया है और रिफंड का दावा करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में जानें कि सहारा इंडिया का पैसा रिफंड कब होगा? पैसे का दावा कैसे करें और कैसे अपना पैसा वापस पाएं?

Sahara Refund Portal

सीआरसीएस – सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

सहारा इंडिया की अलग-अलग निवेश स्कीम्स में बहुत से लोगों के पैसे फंसे हुए थे, अब उनके लिए सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। सरकार द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है और इस पोर्टल के जरिए आप सालों से अपनी फसी हुई रकम को वापस अपने अकाउंट में हासिल कर सकते हैं। 29 मार्च 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, कि सहारा समूह की चार कमेटियों में फंसे हुए जमा कर्ताओं के पैसे वापिस किए जाएंगे। इसके लिए पहले चरण में 5000 करोड़ रुपए रिफंड किए जाएंगे। जिसके लिए 18 जुलाई 2023 को CRCS  – Sahara Refund Portal लांच किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजनाअग्निपथ योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए पात्रता

अगर आपने वास्तव में अपना पैसा सहारा में जमा किया हुआ है और आपके पास वैध डॉक्यूमेंट हैं। तो इन निम्नलिखित सहारा समूह की चार कमेटियों के निवेशक Sahara Refund Portal के माध्यम से रिफंड के लिए निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं-

  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता। (22 मार्च 2022 से पहले के जमाकर्ता) 
  • सहारा रॉय क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ। (22 मार्च 2022 से पहले के जमाकर्ता) 
  • सहारायान यूनिवर्सल टिपप्राइज़ सोसायटी लिमिटेड, भोपाल। (22 मार्च 2022 से पहले के जमाकर्ता) 
  • ओटीए एमटीपीराज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद। (29 मार्च 2023 से पहले के जमाकर्ता) 

रिफंड का दावा करने के लिए दस्तावेज 

  • सदस्यता जमा संख्या
  • जमा खाता संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर. (अनिवार्य)
  • जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
  • पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50,000 रुपये और उससे अधिक है)

Sahara Refund Portal ऑनलाइन पंजीकरण

अब सवाल आता है की सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए पंजीकरण करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिफंड वापस करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं-

Step :1: जमाकर्ता पंजीकरण : CRCS – Sahara Refund Portal के होम पेज पर जाएं और “जमाकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करें और आधार के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और मोबाइल नंबर भरकर “GetOTP” पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें। अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी को डालकर “सत्यापित ओटीपी” पर क्लिक करें।

Step :2: व्यक्तिगत विवरण : अब आप इस पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ पर आपको व्यक्तिगत विवरण को वेरीफाई करना है। यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डालें और “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को डालकर “सत्यापित करें” पर क्लिक करें। अब आपके सामने आधार कार्ड के माध्यम से आपकी जानकारी आ जाएगी। अब यहां पर “अगला” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step :3: दावा विवरण : अब अगले स्टेप में आपको रिफंड के लिए किए गए दावे की जानकारी डालनी हैं तथा उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करने हैं। दावा विवरण भरने तथा दावे से संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “दावा जोड़ें” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर सहारा की सभी सोसाइटी में अपनी बकाया पूंजी का विवरण एक साथ दें। अगर बकाया राशि ₹50000 या उससे अधिक है तो पैन नंबर भी डालें। दावा विवरण सही से भरने के बाद एक बार अच्छे से चेक कर ले क्योंकि इसके बाद इसमें आप कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।

Step :4: दावा प्रपत्र जनरेट करें : दावा विवरण और उससे संबंधित डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद, अब इस भरे हुए दावा प्रपत्र को डाउनलोड कर ले और इसका एक प्रिंट निकाल ले। अब उस पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो चिपकाए और जहां पर भी सिग्नेचर मांगा गया है वहां पर सिग्नेचर करें।

Step :5: दस्तावेज अपलोड करें :  दावा प्रपत्र को फोटो लगाने और सिग्नेचर करने के बाद अंत में, इसको स्कैन करें, और अपलोड करके “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि है दस्तावेज PDF/JPEG/PNG/JPEG2 के फॉर्मेट में ही अपलोड करें।

Step :6: पावती और रसीद : इस दावा प्रपत्र को अपलोड और सब्मिट करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी तथा इसकी जानकारी आपको मैसेज के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाएगी।

नोट : जमा प्रमाणपत्र/पासबुक के लिए दस्तावेज़ का आकार 200 KB तक, तथा कम्पलीट दावा आवेदन पत्र का आकार 2 MB और पैन कार्ड के लिए 50 केबी तक होना चाहिए तथा जमाकर्ता को उन सभी सहारा सोसायटियों की जमा राशि का विवरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए। जहां जमाकर्ताओं के पास बकाया राशि है।

रिफंड मिलने की प्रक्रिया में कितना समय लगेगा

Sahara Refund Portal पर आवेदन करने के बाद 45 दिन के अंदर रिफंड की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया में दावा करने के पहले 30 दिन के अंदर आपकी दी गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद 15 दिन के अंदर आपको पैसा वापस मिलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

क्या पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे?

Sahara Refund Portal के माध्यम से माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पहले चरण में 5000 करोड़ रुपए निवेशको को रिफंड करने की अनुमति दी है। इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है कि पहले चरण में सभी निवेशको को 10-10 हजार रुपये रिफंड किए जाएंगे। यह रिफंड केवल उन निवेशको को दिया जायेगा, जिनका निवेश ऊपर बताई गई 4 सहारा समूह कमेटियों में बकाया है। पंजीकरण करने के 45 दिन के अंदर रिफंड की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सहारा कमेटियों के टोल फ्री नंबर

अगर आपको सहारा कमेटियों से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो आप इन कमेटियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: टोल फ्री नंबर हैं – 1800-103-6891,  1800-103-6893

कंक्लुजन

“इस आर्टिकल में हमने सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में यह जाना कि – CRCS Sahara Refund Portal Apply Online Kaise Karen, Sahara Refund Online, Sahara Refund Portal Hindi, Sahara Refund Portal Crcs, Sahara Refund Portal Login, सहारा रिफंड पोर्टल लिंक (Sahara Refund Portal Link)  सहारा रिफंड पोर्टल कोऑपरेटिव सोसाइटी और सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन के बारे में जाना। अगर आपने भी सहारा समूह की इस चार कमेटी में निवेश किया है और आपका बकाया बाकी है, तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके दावा प्रपत्र जमा करा सकते हैं और अपना रिफंड वापस ले सकते हैं।

- Advertisment -

Related

- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -