Advertisement

SSC MTS Vacancy 2023 | MTS और हवलदार के लिए 1558 पदों पर भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रुप-सी के लिए भर्तियां जारी की हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS Vacancy 2023 और हवलदार (CBIC और CBN) के पदों के लिए कुल 1558 रिक्तियों की घोषणा की है। जिसमें कि हवलदार के पदों के लिए 360 रिक्तियां निकाली गई हैं और MTS यानि मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के पदों के लिए 1198 रिक्तियां की घोषणा की गई है।

जो छात्र दसवीं पास हैं और SSC MTS Vacancy 2023 और हवलदार की रिक्तियों की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे उम्मीदवार 30 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 के बीच अपना फॉर्म SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। इन भर्तियों की पूरी विस्तार से जानकारी के लिए आप इस लेख को लास्ट तक पढ़ें।

नोट : CBIC फुल फॉर्म Central Board of Indirect Taxes and Customs जिसका मतलब केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड होता है। CBN का फुल फॉर्म Central Bureau of Narcotics, जिसका मतलब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो होता है।

SSC MTS Vacancy 2023

महत्वपूर्ण तिथियां (SSC MTS Vacancy 2023)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 30 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 रात्रि 11:00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2023 रात्रि 11:00 बजे तक
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023
चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल सितंबर 2023 में

SSC Havaldar Vacancy 2023

SSC हवलदार वैकेंसी 2023 के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 360 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। यह वैकेंसी श्रेणी के अनुसार निम्न प्रकार है-

Category  Vacancy
UR 153
OBC 81
SC 52
ST 38
EWS 36
Total 360
Ex-Serviceman 31
OH 03
HH 02
VH 01
PWBD Other 04

 

SSC MTS Vacancy 2023

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS और हवलदार की वैकेंसी के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 1198 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। किस श्रेणी के लिए कितनी रिक्तियां हैं, वह इस टेबल में आप देख सकते हैं-

Category  Vacancy MTS
 उम्र = 18 से 25
 Vacancy MTS
उम्र = 18 से 27
UR 518 100
OBC 250 53
SC 79 14
ST 44 13
EWS 107 20
Total 998  200
Ex-Serviceman 62 09
OH 18 05
HH 13 02
VH 06 02
PWBD Other 06 01

SSC MTS & Havaldar Vacancy में आवेदन के लिए उम्र

  • CBN में MTS और हवलदार के लिए – 18-25 वर्ष
  • CBIC में हवलदार और MTS के पदों के लिए – 18-27 वर्ष

आयु की गणना (01-08-2023) को होगी और विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट इस प्रकार है:

SC/ST 5 वर्ष
OBC 3 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी (अनारक्षित) 10 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी) 13 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) 15 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) 03 वर्ष

SSC MTS Vacancy 2023 आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण (10वी पास) होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा पास की हो।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार नंबर, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल/कॉलेज आईडी आदि में से कोई एक
  • बोर्ड, रोल नंबर और उत्तीर्ण होने के वर्ष के बारे में जानकारी मैट्रिक (10वीं) परीक्षा.
  • विकलांगता प्रमाणपत्र संख्या, यदि आप विकलांगता वाले व्यक्ति हैं

आवेदन कैसे करें

  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म जमा कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको फार्म में मांगी गई सभी जानकारी ठीक से भरनी है और उसके बाद जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको एक JPEG प्रारूप में स्कैन किया हुआ रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो (20 केबी से 50 केबी) भी अपलोड करना होगा। फोटोग्राफ बिना टोपी का होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको रु. 100/- (एक सौ रूपये मात्र) की आवेदन फीस जमा करनी होगी।
  • महिला अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति और भूतपूर्व सैनिक आरक्षण के पात्र हैं, इसलिए उन्हें आवेदन की फीस जमा करने की छूट दी गई है।

भर्ती की प्रक्रिया

  • SSC MTS Vacancy 2023 के पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी।
  • SSC हवलदार के पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण भी कराया जाएगा।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा, एक ही दिन में दो चरणों में आयोजित की जाएगी, सत्र- 1 और सत्र-2, और दोनों सत्रों की परीक्षा देना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को सत्र-I के प्रश्नों को हल करने के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा इस पूरे 45 मिनट में सेशन-1 के सवाल ही मिलेंगे। 45 मिनट पूरे होने के बाद यह सेशन अपने आप बंद हो जाएगा और तुरंत बाद सेशन-2 शुरू हो जाएगा, जिसे पूरे करने के लिए भी 45 मिनट का समय दिया जाएगा और कंप्यूटर आधारित परीक्षा समाप्त हो जाएगी।

Negative Marking : सेशन-1 के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी लेकिन से सेशन-2 के सवालों को ध्यान से हल करना होगा क्योंकि उसमें एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी अर्थात प्रत्येक आंसर गलत होने पर एक नंबर काट लिया जाएगा।

Session सब्जेक्ट  No. of Qus/ Max. Marks Time 
1 1: Numerical & Mathematical Ability

2: Reasoning & Problem Solving

20/60

20/60

45 मिनट्स
2 1: General Awareness

2: English Language & Comprehension

25/75

25/75

45 मिनट्स

 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए सांकेतिक पाठ्यक्रम

  • संख्यात्मक एवं गणितीय योग्यता में शामिल होगा– पूर्णांक और पूर्णांक से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न संख्याएँ, एलसीएम और एचसीएफ, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणित संचालन और BODMAS, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, कार्य और समय, प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात, औसत, साधारण ब्याज, लाभ और हानि, बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों की छूट, क्षेत्रफल और परिधि, दूरी और समय, रेखाएं और कोण, की व्याख्या सरल ग्राफ़ और डेटा, वर्ग और वर्गमूल आदि।
  • तर्क क्षमता और समस्या समाधान : अल्फ़ा-न्यूमेरिक सीरीज़, कोडिंग और डिकोडिंग, सादृश्य, दिशाओं, समानताओं और अंतरों का पालन करते हुए, जुम्बलिंग, समस्या समाधान और विश्लेषण, गैर-मौखिक रेखाचित्र, आयु गणना, कैलेंडर पर आधारित तर्क और घड़ी, आदि
  • सामान्य जागरूकता : सामाजिक अध्ययन, इतिहास, भूगोल, कला और संस्कृति, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), सामान्य विज्ञान और पर्यावरण 10वीं कक्षा तक पढ़ाई।
  • अंग्रेजी भाषा और समझ : अभ्यर्थियों की अंग्रेजी भाषा की मूल बातों की समझ, इसकी शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, समानार्थक शब्द, विलोम शब्द और उसका सही प्रयोग आदि और परीक्षण करना समझ, एक सरल पैराग्राफ दिया जा सकता है और पूछे जाने वाले पैराग्राफ पर आधारित प्रश्न।

हवलदार के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) – CBIC और CBN में हवलदार के पद के लिए शारीरिक दक्षता के लिए निम्नलिखित मानक रखे गए हैं-

मेल फीमेल
Walking 15 मिनट में 1600 मीटर 20 मिनट में 1 किलोमीटर

 

हवलदार के पद के लिए शारीरिक मानक परीक्षण

CBIC और CBN में हवलदार पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक निम्नलिखितनुसार हैं :

लिंग लंबाई सीना
मेल 157.5 सेमी. (गढ़वाली गोरखा असम असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के सदस्य को 5 सेंटीमीटर तक की छूट) सीना-81 सेमी. (5 सेंटीमीटर का पुलाव फुलाव)

 

लिंग लंबाई वजन
फीमेल 152 सेमी. (गढ़वाली गोरखा असम असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के सदस्य को 5 सेंटीमीटर तक की छूट) 48 किलोग्राम (गढ़वाली गोरखा असम असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के सदस्य को 5 किलोग्राम तक की छूट)

 

मुद्रा लोन योजना
Part Time Jobs
- Advertisment -

Related

- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -