दोस्तों, हमारे देश में गरीबों के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं चलती है और उन्हें योजनाओं में से एक योजना है- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)। इस योजना में आपको LPG गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाता है। क्या होती है उसकी पूरी प्रोसेसेस? कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं? आपको क्या लाभ होगा? आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? और इस योजना के लिए कौन-कौन पात्र है? इन सभी बिंदुओं पर इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे।
Contents
- 1 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?
- 2 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0
- 3 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : Overview
- 4 उज्जवला योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?
- 5 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- 6 ऑनलाइन आवेदन (Ujjwala Yojana Registration Online)
- 7 उज्जवला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- 8 उज्जवला योजना में मिलने वाले लाभ
- 9 संबंधित प्रश्न (FAQ)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?
ग्रामीण और गरीब परिवारों की खाना पकाने के लिए ईंधन की समस्या को देखते हुए 1 मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। Ujjwala Yojana का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में किया। Ujjwala Yojana के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में LPG सिलेंडर दिया जाता है, जिससे कि वे स्वच्छ खाना पका सकें। Ujjwala Yojana के द्वारा मार्च 2020 तक 8 करोड़ गरीब परिवारों को, जिनके पास एलपीजी गैस का सिलेंडर नहीं था उनको मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया गया।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को पुराने तरीके के इंधन से (जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि) छुटकारा दिलाना है। इस पुराने तरीके से खाने बनाने वाले ईंधन के उपयोग से पर्यावरण के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (यह भी पढ़ें : अग्निपथ योजना)
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0
10 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के महोबा में Ujjwala Yojana 2.0 की शुरुआत की। जिसके तहत प्रवासी परिवारों को 1.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का अतिरिक्त आवंटन था। उज्ज्वला 2.0 के तहत उन कम आय वाले परिवारों को जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है, जिन्हें Ujjwala Yojana के पहले चरण मैं एलपीजी कनेक्शन नहीं दिया जा सका था। Ujjwala Yojana 2.0 के लाभार्थियों को गैस चूल्हा और LPG गैस से भरा हुआ सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। Ujjwala Yojana 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। इसके स्थान पर वह अपने परिवार और पत्ते के लिए स्वघोषणा ही पर्याप्त होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) |
किसके द्वारा शुरू कि गयी | भारत सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में |
उद्देश्य | ग्रामीण इलाके में वंचित लोगों के लिए मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन प्रदान करना, ताकि वह स्वच्छ रूप से खाना पका सकें |
क्या लाभ मिलेगा | मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन के साथ |
आधिकारिक वेबसाइट (www.pmuy.gov.in list) | https://www.pmuy.gov.in/ |
Ujjwala Helpline | 1800-266-6696 |
योजना अप्लाई करने के लिए फार्म | यहां से डाउनलोड करें |
उज्जवला योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?
1 मई 2016 को शुरू की गई Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के दौरान केवल बीपीएल परिवार की महिला ही इसकी पात्र होती थी, लेकिन अप्रैल 2018 में इस योजना में सात और श्रेणियों को जोड़ दिया गया। अब निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी से संबंधित वह महिलाएं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और उनके घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं है तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं-
- अनुसूचित जाति/अति पिछड़ा वर्ग/ एसटी परिवार इस योजना में आवेदन करने के पात्र हैं।
- जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिला है, वह परिवार इस योजना के पात्र हैं
- जिन परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) का लाभ मिला है, वह परिवार इस योजना के पात्र हैं।
- 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना में सम्मिलित परिवार (SECC परिवार)।
- चाय और पूर्व-चाय बागान जनजातियाँ और वनवासी परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले सभी परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड केवाईसी।
- राशन कार्ड – राज्य सरकार द्वारा जारी। प्रवासियों के लिए राशन कार्ड या पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं है, उसके लिए लाभार्थी के द्वारा फार्म में परिवार के सदस्यों की जानकारी की स्वघोषणा करना ही काफी है।
- लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड।
- पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण – यदि एक ही पते पर कनेक्शन की आवश्यकता है तो पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दोनों के लिए सिर्फ आधार ही काफी है।
- बैंक की पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
ऑनलाइन आवेदन (Ujjwala Yojana Registration Online)
Step :1: इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Pradhanmantri Ujjwala Yojana के पोर्टल पर जाएं और Apply for ujjwala के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद तीन गैस एजेंसी का नाम आपको दिखाई देंगे जिसमें इंडियन ऑयल, भारतगैस और HP गैस, इन तीनों में से अपनी पसंद की एजेंसी का नाम चुने और उसके सामने लिखे click here to apply पर क्लिक करें।




Step :2: आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और नाम डालकर अपने आपको रजिस्टर कर ले, रजिस्टर करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर अपना पासवर्ड बना ले।
Step :3: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले और फिर जो पेज ओपन होगा उसमें से LPG का ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद Ujjwala Scheme को सेलेक्ट करें और सबमिट करें।
Step :4: अब यहां पर अपनी केवाईसी वेरीफाई कराने के लिए आधार नंबर डालें और सबमिट करें उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। इसमें सभी जानकारी ठीक से भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। बस आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और यह आवेदन फार्म आपके चुने गए एलपीजी गैस डीलर के पास पहुंच जाएगा।
उज्जवला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाते हैं और ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी LPG सिलेंडर डीलर के पास जाकर वहां से आवेदन फार्म ले इस फार्म मैं मांगी गई सभी जानकारी अच्छी तरह से भरकर और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर एलपीजी गैस सिलेंडर डीलर के पास जमा कर दें। सभी डॉक्यूमेंट की जांच होने के बाद आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
उज्जवला योजना में मिलने वाले लाभ
- PM Ujjwala Yojana में गैस सिलेंडर के कनेक्शन के लिए पात्र परिवार को भारत सरकार द्वारा 1600 रुपए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के कनेक्शन के लिए और 1150 रुपए 5 किलोग्राम सिलेंडर के कनेक्शन के लिए दिए जाते हैं।
- इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तेल कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर के कनेक्शन के साथ एक स्टोव दिया जाता है और गैस से भरा हुआ सिलेंडर दिया जाता है।
इन्हे भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना — अग्निपथ योजना — प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
संबंधित प्रश्न (FAQ)
सवाल : फ्री गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा 2023?
उत्तर : प्रधानमंत्री Ujjwala Yojana के तहत फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है इसके लिए अगर आप पात्र हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
सवाल : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कब हुई?
उत्तर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में की।
सवाल : उज्जवला योजना के कितने लाभार्थी हैं?
उत्तर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 7 सितंबर 2019 तक लाभार्थी महिलाओं की संख्या 8 करोड़ थी और अब तक कुल 9.6 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर बांटा जा चुका है।
सवाल : उज्जवला योजना के तहत कितने सिलेंडर फ्री हैं?
उत्तर : Ujjwala Yojana के तहत पात्र परिवार को एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाता है।