जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल के कुछ बच्चे अपने माँ-बाप को वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं, जिनसे की बुजुर्गों के पास अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कुछ साधन नहीं बचता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वार संचलित ये योजना बुजुर्गों के लिए बहुत राहत प्रदान करती है और उन्हें आत्मनिर्भर तथा सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहायता प्रदान करती है।
तो चलिए दोस्तों आज इस लेख में हम जानेंगे कि UP Vridha Pension Yojana क्या है? यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या है? इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत होती है? और इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं।
Contents
- 1 यूपी वृद्धा पेंशन योजना
- 2 यूपी वृद्धा पेंशन योजना : Overview
- 3 यूपी वृद्धा पेंशन योजना में कितनी धनराशि मिलती है ?
- 4 यूपी वृद्धा पेंशन योजना योजना के लिए पात्रता
- 5 यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- 6 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- 7 आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्रों की जांच
- 8 खाते में धनराशि प्राप्त करने की समय अवधि
- 9 Vridha Pension UP के लिए महत्तवपूर्ण लिंक्स
यूपी वृद्धा पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्गो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, वृद्धो के लिए यूपी वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Yojana) शुरू की, जिससे बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके और उनका दूसरों पर आश्रित होना थोड़ा कम किया जा सके। इस योजना की शुरुआत में ₹500 प्रति माह के बुजुर्गों को पेंशन के रूप में दिया जाता था, लेकिन अब इस पेंशन राशि को ₹500 से बढाकर ₹1000 कर दिया गया है। इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों के खाते में हर तिमाही में, 3000 रुपये (3 माह की पेंशन एक साथ) की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना | यूपी विधवा पेंशन योजना |
यूपी वृद्धा पेंशन योजना : Overview
योजना का नाम | यूपी वृद्धा पेंशन योजना |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश सरकार ने |
किस विभाग के अंतर्गत आती है | समाज कल्याण विभाग |
उम्र | न्यूनतम 60, अधिकतम 150 |
सालाना कमाई/आय | ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 |
मासिक पेंशन की धनराशि | Rs 1000 |
ओफ्फिसिएल वेबसाइट | www.sspy-up.gov.in (यहाँ क्लिक करे) |
ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर | 1800 419 0001 |
यूपी वृद्धा पेंशन योजना में कितनी धनराशि मिलती है ?
अब सवाल ये आता ही को यूपी वृद्धा पेंशन योजना में कितनी धनराशि मिलती हैउत्तर प्रदेश सरकार की यह यूपी वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत में ₹500 प्रति माह दिए जाते थे जो कि हर तिमाही में 1500 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते थे। लेकिन समय के साथ इस योजना का लाभ भी बढ़ा दिया गया और अब प्रत्येक बुजुर्ग को ₹1000 प्रति माह अर्थात ₹3000 हर तिमाही में उनके खाते में ट्रांसफर किये जाते है।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना योजना के लिए पात्रता
- Vridha Pension Yojana योजना में वो लोग आवेदन कर सकते है, जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है और जो गरीबी रेखा से नीचे हैं।
- समस्त वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर शहर में रहने वालो के लिए रु.56460/- एवं गांव में रहने वालो के लिए रु.46080/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले महिला/पुरुष उत्तर प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी हो।
- इस योजना में आवेदन करने वाले महिला/पुरुष को राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के किसी अन्य योजना (जैसे- विधवा पैंशन योजना आदि ) से पेंशन न मिल रही हो।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
UP Vridha Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आवेदन फार्म के साथ निम्नलिखित स्वं-हस्ताक्षरित दस्तावेज, ऑनलाइन अपडेट करने होंगे, इसलिए इन डाक्यूमेंट्स पर अपने सिग्नेचर करके और स्कैन करके पहले से ही तैयार रखे। जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है-
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (साइज 20 KB से ज्यादा नहीं)
- आयु संबंधी प्रमाण पत्र (मार्कशीट या जन्म-प्रमाणपत्र )
- आय प्रमाणपत्र।
- आधार कार्ड।
- बैंक खाता की छाया प्रति।
- मोबाइल नंबर।
- राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन प्राप्त ना होने के संबंध में शपथ पत्र।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने के लिए नए आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं या फिर आप स्वयं अपने कंप्यूटर पर या इंटरनेट कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो आइये देखते है, स्टेप बाय स्टेप Vridha Pension Yojana की की प्रक्रिया-
स्टेप:1: इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे और वहां से वृद्धावस्था पेंशन को चुनेंगे। इसके बाद आप इस पेज पर पहुंच जाओगे। यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करें का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे


स्टेप:2: ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन-पत्र का पेज ओपन हो जाएगा। सबसे पहले व्यक्तिगत विवरण भरना होगा जैसे कि जनपद का नाम, निवासी, ग्रामीण या नगरी हैं, तहसील का नाम, आवेदन कर्ता का नाम जो आधार कार्ड पर लिखा हुआ है, जन्मतिथि, पति का नाम,उसके बाद श्रेणी OBC/SC/ST/Genarl जो भी हो, मोबाइल नंबर, और उसके बाद पूरा पता फॉर्म में भर देना है।
स्टेप:3: उसके बाद थोड़ा पेज को नीचे करेंगे तो इसमें आपको बैंक का विवरण यानी बैंक खाते की पूरी डिटेल भरनी होगी। जैसे बैंक का नाम, शाखा का नाम, खाता संख्या, और IFSC कोड। इसके बाद थोड़ा और नीचे आएंगे तो इसमें आय का विवरण यानी आय प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र का क्रमांक नंबर डालना है।
स्टेप:4: इसके बाद थोड़ा और नीचे आएंगे तो यहां पर अपना एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपलोड कर देना है जिसका साइज 20 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। फिर आपको आय प्रमाणपत्र अटैच करना है, जिनका साइज 200 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए। आप अपने स्कैन या फोटो खींचा हुआ डॉक्यूमेंट को PDF में इस लिंक से बदल सकते है। और इमेज का साइज इस लिंक से कम सकते है।
स्टेप:5: अब सबसे लास्ट में डिक्लेरेशन कि- मैं घोषणा करता/करती हूं, के बॉक्स पर क्लिक करें कॅप्टचा डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें। आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो गया है। और आपके सामने ये पेज ओपन होगा-
स्टेप:6: अब अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या होम पेज पर जाकर आवेदक लॉगिन पर क्लिक कर सकते है।
स्टेप:7: यहां पर आप अपनी योजना Oldage Pension सेलेक्ट करके और रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को डालकर और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर लेंगे। आप लॉगिन पेज पर पहुंच जायेंगे यहाँ पर अपने आवेदन को कम्पलीट करेंगे।
स्टेप:8: अब यहां पर हम अपने आवेदन फार्म को कंप्लीट करेंगे यहां पर आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। जिसमें सेकंड और थर्ड स्टेप को हमें कंप्लीट करना है। तो सेकंड स्टेप को कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले एडिट लॉक एप्लीकेशन फॉर्म पर जाएंगे और यहां अपने आवेदन फॉर्म चेक करके (कि हमने कुछ गलत तो नहीं भरा) सबमिट कर देंगे।
स्टेप:8: उसके बाद इसी तरह आधार कार्ड का नंबर और अपना नाम डालकर वेरीफाई कर देंगे। अब इसे Process For Final Prient पर क्लिक करके सबमिट कर देंगे। इसके बाद Print application के बटन पर क्लिक करके, भरे गए यूपी वृद्धा पेंशन योजना का प्रिंट निकल लेंगे। अब इस प्रिंट साथ जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर अपने ब्लॉक में जाकर जमा कर देंगे। हार्ड कॉपी ब्लॉक में जमा करना जरूरी है, नहीं तो इसके बिना आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
आवेदन जमा करने के बाद आवेदन पत्रों की जांच
ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों में से ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी के पास एवं स्थानीय निकाय क्षेत्रों के आवेदन पत्र उप-जिला अधिकारी के पास जांच एवं सत्यापन हेतु उनकी लॉगिन ID पर जायेंगे। इन आवेदनों को यह अधिकारी जांच करेंगे कि आपके द्वारा दी गई सूचना सही है या गलत, और सत्यापित करके अपनी रिपोर्ट लगाएंगे और अगर आप इस योजना के पात्र पाए जायेंगे, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर SMS द्वारा समय-समय पर दी जाएगी जैसे कि ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट होने पर, अधिकारी द्वारा आवेदन रिजेक्ट या पास होने पर और लाभार्थी के बैंक खाते में धनराशि जमा होने पर।
खाते में धनराशि प्राप्त करने की समय अवधि
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन धनराशि का भुगतान प्रत्येक 3 महीना में किया जायेगा यानि की 3 महीने की राशि एक साथ दी जाएगी जो की इस प्रकार दी जाएगी-
- पहली तिमाही – मई में (अप्रैल, मई, जून माह की)
- दूसरी तिमाही – जुलाई में (जुलाई, अगस्त, सितंबर माह की)
- तीसरी तिमाही – अक्टूबर में (अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर की)
- चौथी तिमाही – जनवरी में (जनवरी, फरवरी, मार्च माह की)
Vridha Pension UP के लिए महत्तवपूर्ण लिंक्स
यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन करे | यहाँ क्लिक करे |
जानने के लिए (Vridha | यहाँ क्लिक करे |
(UP Vridha | यहाँ क्लिक करे |
इमेज को PDF में बदलने के लिए | यहाँ क्लिक करे |
इमेज या फोटो का साइज कम करने के लिए | यहाँ क्लिक करे |
किसान विकास पत्र योजना | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |